DUSU Ex President Threatened Update: बहुत हुई नेतागिरी.. मरने के लिए तैयार रहो: DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री को गैंगस्टर ने दी धमकी
Delhi University के पूर्व छात्र अध्यक्ष रौनक खत्री से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। गैंगस्टर रोदित गोदारा के नाम से यह रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी के लिए जो मैसेज भेजे गए हैं। उसकी तस्वीरें वायरल हुई हैं।

Delhi University से बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री को कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर रोदित गोदारा के नाम से धमकी दी गई और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। धमकी में कहा गया कि रकम न देने पर रौनक की जान को खतरा है।
रौनक खत्री ने बताया कि उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया और व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए रंगदारी की मांग की गई। मैसेज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई हैं। रौनक खत्री Delhi University के छात्र राजनीति में सक्रिय हैं और उन्हें कैंपस में पानी की समस्या हल करवाने के लिए ‘DU के मटका मैन’ के नाम से जाना जाता है।

रौनक खत्री NSUI के सदस्य हैं और 2024-25 में Delhi University Students’ Union (DUSU)के अध्यक्ष रहे। उन्होंने अगस्त 2024 में NSUI जॉइन किया और सितंबर 2024 में छात्र संघ चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने। उन्हें 20,207 वोट मिले और उन्होंने ABVP के उम्मीदवार को 1,300 वोटों से हराया था। NSUI ने 7 साल बाद DUSU (Delhi University Students Union) में जीत हासिल कर छात्र राजनीति में वापसी की थी।
![]()
विवादों का इतिहास: रौनक का राजनीति में विवादों से पुराना नाता रहा है। मार्च 2025 में उनका SRCC प्रोफेसरों से टकराव हुआ था। प्रोफेसरों ने रौनक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें क्लाउन कहा था। सितंबर 2025 में DUSU चुनाव के दौरान ABVP ने उन पर किरोड़ी मल कॉलेज में छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया। इस हमले में कई छात्र घायल हुए थे, लेकिन रौनक ने ABVP पर EVM से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
सितंबर 2025 में ही रौनक ने DUSU चुनाव में वोट चोरी होने का दावा करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके अलावा, रौनक छात्र कल्याण और छात्राओं के हित में कई मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं।
Read More: Jaipur To Dubai Flight Update: फिर रद्द हुई जयपुर-दुबई फ्लाइट: एक हफ्ते में दूसरी बार यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

