Rahul Gandhi Death Threat Case: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी: कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा सख्त पत्र
Rahul Gandhi Death Threat Case कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाजपा प्रवक्ता द्वारा राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि एक टीवी बहस में भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी को गोली मारने की बात कही जो कि गंभीर और निंदनीय है।

नई दिल्लीकांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूर्व ABVP नेता द्वारा राहुल गांधी को टीवी डिबेट में जान से मारने की धमकी देने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसे भाजपा की मिलीभगत माना जाएगा।
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘राजनीतिक क्षेत्र में मतभेदों का समाधान संवैधानिक ढांचे के भीतर, राजनीतिक रूप से ही होना चाहिए। हालांकि, भाजपा नेता अपने राजनीतिक विरोधियों को लाइव टीवी पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा कि यह किसी छोटे पदाधिकारी की गलती नहीं, बल्कि जानबूझकर फैलाई गई नफरत की राजनीति है जो विपक्षी नेताओं को असुरक्षित बनाती है। उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि क्या उनकी पार्टी और सरकार इस हिंसा की विचारधारा के पक्ष में हैं।
विपक्षी नेताओं का भी कड़ा रुख
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वे राहुल गांधी को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन भारत की लोकतांत्रिक जनता ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने राहुल गांधी को सांप्रदायिकता और फासीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाला बताया।
राहुल गांधी विदेश दौरे पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत से बाहर हैं और चार दक्षिण अमेरिकी देशों के दौरे पर हैं। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने रविवार को यह जानकारी दी। खेड़ा ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी विभिन्न देशों के राजनीतिक नेताओं, छात्रों और व्यापारिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि राहुल गांधी किन देशों में यात्रा पर हैं और यह दौरा कितने दिनों का होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल गांधी ब्राजील और कोलंबिया जा सकते हैं, जहां उनकी कई देशों के राष्ट्रपतियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकातें तय हैं।
सुरक्षा पर भी उठे सवाल
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर बताया था कि राहुल गांधी ने पिछले 9 महीनों में बिना सूचना के छह बार विदेश यात्रा की है। CRPF ने चेतावनी दी कि इससे उनकी Z+ सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है।
राहुल गांधी को मिली Z+ सुरक्षा
राहुल गांधी को फिलहाल एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) कवर के साथ सबसे हाई लेवल की Z+ सिक्योरिटी मिली है। इस सुरक्षा श्रेणी वाले लोगों को ‘यलो बुक प्रोटोकॉल’ के तहत अपनी हर गतिविधि और विदेश यात्रा की जानकारी पहले से सुरक्षा एजेंसियों को देनी होती है ताकि उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें।
कौन है राहुल को धमकी देने वाला प्रिंटू महादेव?
प्रिंटू महादेव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य अध्यक्ष हैं। ABVP, आरएसएस की छात्र शाखा है. जो छात्रों से जुड़े मुद्दों पर काम करता हैv प्रिंटू महादेव इसी से जुड़े हुए थे और छात्र जीवन में स्टूडेंट के मुद्दों पर काम किया। अभी वो बीजेपी के प्रवक्ता हैं और बतौर बीजेपी प्रवक्ता ही उन्होंने डिबेट में हिस्सा लिया। लेकिन, राहुल गांधी पर दी गई विवादित टिप्पणी की वजह से उनपर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। प्रिंटू ने एक मलयालम टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी। बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव ने लद्दाख हिंसा पर टीवी चैनल में डिबेट का हिस्सा थे। इसी समय उन्होंने ये बात कही।

