पचपदरा रिफाइनरी में पिछड़ी परियोजना के लिए राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत पर हमला किया
![]()
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पचपदरा रिफाइनरी पर अशोक गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। राठौड़ ने कहा कि पिछली सरकार की सुस्ती और अव्यवस्था के कारण परियोजना वर्षों पीछे चली गई, जबकि भाजपा सरकार ने इसे रिकॉर्ड गति से आगे बढ़ाया और 90% से अधिक निर्माण पूरा किया।
राजेंद्र राठौड़ ने पचपदरा रिफाइनरी पर अशोक गहलोत सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व Twitter) पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत पर पचपदरा रिफाइनरी परियोजना में पिछड़ी प्रगति के लिए हमला किया।
राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार बार-बार परियोजना पर राजनीति करती रही, लेकिन असल देर और अव्यवस्था की जड़ उनकी ही सरकार ने रखी थी। उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान बिना बजटीय प्रावधान और पर्यावरणीय स्वीकृति के केवल चुनावी लाभ के लिए रिफाइनरी शिलान्यास का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा
राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि श्री अशोक गहलोत जी,आप हर बार की तरह पचपदरा रिफाइनरी पर राजनीति तो खूब कर रहे हैं लेकिन सच यह है कि देरी और अव्यवस्था की असली नींव आपकी ही सरकार ने रखी थी।
केवल चुनावी लाभ उठाने के उद्देश्य से कराया गया शिलान्यास : राठौड़
राठौड़ ने कहा कि आप यह कैसे भूल गए कि वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के कुछ दिन पूर्व ही बिना किसी बजटीय प्रावधान और बिना किसी पर्यावरणीय स्वीकृति के केवल चुनावी लाभ उठाने के उद्देश्य से आपने श्रीमती सोनिया गांधी जी से रिफाइनरी का शिलान्यास करवाने का ढोंग रचा था। यह शिलान्यास सिर्फ राजनीतिक दिखावा था जिसका धरातल पर कोई ठोस आधार ही मौजूद नहीं था।
भाजपा सरकार ने प्रोजेक्ट को फिर से गति दी : राठौड़

राठौड़ ने कहा कि आपकी सरकार के समय रिटेण्डरिंग, बार-बार निर्णय बदलना और बाहर से आने वाले उपकरणों की समय पर व्यवस्था न कर पाने के कारणों से परियोजना वर्षों पीछे चली गई। अब जब भाजपा सरकार ने प्रोजेक्ट को फिर से गति दी, समयबद्ध ट्रैक पर खड़ा किया और रिकॉर्ड स्पीड में प्रगति दिखाई तब आपको यह विकास दिखाई नहीं दे रहा।
96% से अधिक निर्माण कार्य पूरा
राठौड़ ने कहा कि तथ्य यह है कि रिफाइनरी परियोजना की 13 रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल यूनिट्स में से 9 यूनिट्स का 96% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष 4 यूनिट्स में भी काम तेज़ी से चल रहा है। कुल मिलाकर 90.1% से अधिक निर्माण कार्य पूरा होकर अंतिम चरण में है।
राठौड़ ने कहा कि आपकी सरकार केवल घोषणाओं में व्यस्त थी जबकि आज डबल इंजन की सरकार में दिसंबर 2025 में मुंदड़ा पोर्ट पर क्रूड ऑयल लिया जा रहा है जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भाजपा सरकार काम दिखाकर बोलती है सिर्फ ट्वीट करके नहीं।
मैकेनिकल कम्पलीशन दिसंबर 2025 तक और कमीशनिंग कार्य जनवरी 2026 से शुरू होने की संभावना
राठौड़ ने कहा कि रिफाइनरी सेक्शन का मैकेनिकल कम्पलीशन 31 दिसंबर 2025 तक और कमीशनिंग कार्य जनवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है। नवंबर 2025 तक 76,074 करोड़ के क्रयादेश जारी और 62,888 करोड़ व्यय हो चुके हैं। नवीनतम आकलन के अनुसार परियोजना की लागत 79,459 करोड़ रहेगी जबकि आप बिना आधार के मनमाने आंकड़े उछालकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।
नए युग की प्रगति में बाधक बनने की न करें कोशिश
राठौड़ ने कहा कि गहलोत जी, आपकी सरकार की सुस्ती, अव्यवस्था और निर्णयहीनता ने इस परियोजना को पीछे धकेला था और भाजपा सरकार ने उसी रिफाइनरी को अपने प्रयासों से फिर से गति दी है। अब जब राजस्थान औद्योगिक विकास के नए युग में प्रवेश करने जा रहा है तब कम से कम आप तो इसकी प्रगति में बाधक बनने की कोशिश न करें।

