Jaipur News: समाजसेवी व ज्वैलर राजू मंगोड़ीवाला को “अग्र गौरव” सम्मान
अग्रवाल समाज समिति जयपुर द्धारा वरिष्ठ समाजसेवी व जयपुर Jeweler Association के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला का देश विदेश मे सामाजिक,व्यापारिक व धार्मिक कार्यों की वृहद् श्रृंखला से कार्य कर समाज को गौरवान्वित करने हेतु “अग्र गौरव” सम्मान दिया गया।

अग्रवाल कॉलेज प्रांगण के ऑडिटोरियम में अध्यक्ष शिक्षाविद ओ.पी.अग्रवाल व वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में मंगोड़ीवाला को सार्वभौमिक व सर्वांगीण कार्यो का प्रतीक हताते हुये कहा कि आपने अपने कुशल व्यवहार व कार्यशैली से जयपुर मे सेवा कार्यो व व्यापारिक हितो की भावना से विशिष्ठ पहचान बनाई जिससे Jeweler Association मे लगातार दो बार एतिहासिक जीत से समाज को सिरमौर बनाया।आपके कार्य सामाजिक,व्यापारिक,धार्मिक, राजनीतिक व आर्थिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के रूप मे जाने जाते है हर क्षेत्र मे आपकी महत्त्वता का झंडा देश विदेश मे अग्रवाल समाज व जयपुर को गौरवान्वित कर रहा है।राजस्थान के प्रवासी परिवारो के दिलो मे आपने अनूठी पहचान बनाकर कई देशो व प्रदेशों मे टीम बनाकर समन्वय का कार्य किया है।

इस अवसर पर समारोह में सबसे पहले महाराजा अग्रसेन महाराज और कुल देवी महालक्ष्मी जी का पूजन कर राजू मंगोड़ीवाला ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का आशीर्वाद व सहयोग मुझे प्रेरित करता है,उन्होने कहा कि समाज के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी आवश्यक है। समाज के उत्थान के लिए आपसी प्रेम, भाईचारे की भावना और एकजुटता बेहद जरूरी है।

