Jaipur News: सिवाना में 69वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ: खेलो इंडिया केंद्र और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐलान
सिवाना में 69वीं राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, सांसद जोगाराम पटेल और मंत्री के.के. बिश्नोई ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पटेल ने जयपुर में 250 करोड़ रुपये की लागत से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापना और नवीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी।

जयपुर संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और उद्योग,युवा एवं खेल राज्य मंत्री के.के बिश्नोई ने सोमवार को आदर्श बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना (बालोतरा) में 69 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता (14 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
पटेल ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार खेल विकास और युवा कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा 250 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा नवीन स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस यह विश्वविद्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने का काम करेगा।
जयपुर में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा राज्य सरकार ने खेलो एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 475 करोड़ रुपये के बजट के साथ राजस्थान खेल आधुनिकीकरण मिशन,स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना एवं जीवन बीमा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा खेल अवसंरचना विकास की दिशा में जयपुर में 100 करोड़ रुपये के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स भी स्थापित, 25-25 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर, भरतपुर एवं उदयपुर में बालिकाओं के लिए रेजिडेंशियल गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट और 5 हजार से अधिक जनसंख्या वाली 3 हजार 500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम की स्थापना की जा रही है।
रोजगार उत्सवों में अब तक 91 हजार युवाओं को दी गई नियुक्ति
पटेल ने कहा प्रदेश सरकार ने पेपर लीक माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही कर युवाओं के हितों को सुरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा 5 वर्ष में 4 लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। विभिन्न रोजगार उत्सवों के माध्यम से अब तक 91 हजार युवाओं को नियुक्ति दी गई है और 1 लाख 54 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।
विगत 11 वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरा
युवा एवं खेल राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई ने कहा खेलों के विकास के लिए देश भर में खेलो इंडिया केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा इस आयोजन में भाग लेने प्रतिभागी टीमें जीतेगी या सीखेगी और सीखने की सतत् प्रक्रिया को पूर्ण देश और प्रदेश का मान बढ़ाएगी। बिश्नोई ने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 11 वर्षों में भारत वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से देश के प्रत्येक नागरिक को प्रत्यक्ष लाभ मिलना सुनिश्चित हुआ है।
सिवाना वासियों के मांग के अनुरूप मिलेगी इनडोर स्टेडियम की सौगात
युवा एवं खेल राज्यमंत्री ने कहा खेलों से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और धैर्य जैसे मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने कहा खेलों से व्यक्ति जीवन में एकाग्रता, सकारात्मक और आत्मविश्वास का संचार होता है। उन्होंने कहा सिवाना वासियों की मांग के अनुरूप इनडोर स्टेडियम की सौगात दी जाएगी।
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा बजट में सिवाना को अनेक सौगातें देने और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की सहायता राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर काश्तकारों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए क्षेत्रवासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

