जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब की 13वीं वार्षिक फोटोग्राफी प्रदर्शनी शुरू, 300 से अधिक रचनात्मक तस्वीरें प्रदर्शित
![]()
जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब की 13वीं वार्षिक फोटोग्राफी एग्जीबिशन जवाहर कला केंद्र में शुरू हो गई है। देश के 79 शहरों से आए 115 फोटोग्राफर्स ने अपनी 300 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की हैं। ‘लैंडस्केप’ थीम पर जेपीसी कैलेंडर 2026 लॉन्च हुआ। प्रदर्शनी 7 दिसंबर तक खुली रहेगी।
जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब की 13वीं वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आरम्भ
79 शहरों के 115 फोटोग्राफर्स की कलाकृतियां एक ही छत के नीचे

4 देश के 79 शहरों से 115 फोटोग्राफर्स अपनी 300 से अधिक फोटोग्राफ्स को एक ही छत के नीचे डिस्प्ले करेंगे। कुछ ऐसा ही नजारा होगा जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब (जेपीसी) की ओर से आयोजित हो रहे 13वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन के भव्य उद्घाटन का। जवाहर कला केंद्र की अलंकार आर्ट गैलरी में 4 दिसंबर, गुरुवार से चार दिवसीय प्रदर्शनी का आरम्भ होने जा रहा है। वहीं 7 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक प्रदर्शनी सभी कलाप्रेमियों के लिए खुली रहेगी।
फोटोग्राफी की दुनिया का रचनात्मक उत्सव
यह वार्षिक आयोजन न सिर्फ उभरते फोटोग्राफर्स के लिए एक मंच है, बल्कि अनुभवी कलाकारों के लिए भी अपनी कला को नए दर्शकों तक पहुंचाने का अवसर प्रस्तुत करता है। अतः 7 दिसंबर तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों और फोटोग्राफी enthusiasts के लिए एक अवश्य देखने योग्य कार्यक्रम है।
उद्घाटन समारोह: विशिष्ट अतिथियों ने रिबन काटकर दी शुरुआत

इस रचनात्मक उत्सव का उद्घाटन अतिथि राम चंद खुबानी द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ट्रेवल राइटर धर्मेंद्र कंवर, पीएचईडी के एडिशनल चीफ इंजीनियर सतीश जैन, हैंडब्लॉक प्रिंटिंग में नेशनल अवॉर्डी अवधेश कुमार पांडेय, सुबोध पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ संजय पराशर, गायक रवींद्र उपाध्याय, मोतीसंस ज्वैलर्स से ललित मुसल, वरिष्ठ फोटोग्राफर उमेश गोगना ने विशेष अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर प्रदर्शनी का आरम्भ किया। साथ ही डॉ राजेश कुमार शर्मा, प्रो. शुभा दुबे, प्रो रश्मि जैन, डॉ पारुल मित्तल सहित पवनेश अरोड़ा, अमित शर्मा, सत्य प्रकाश, विजयंत, सुरेंद्र वर्मा, डॉ लीनेश्वर हर्षवर्धन, डॉ. अभय सिंह जैन भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
‘लैंडस्केप’ थीम पर जेपीसी कैलेंडर 2026 के 12वें संस्करण का लॉन्च
उद्घाटन समारोह के दौरान ‘लैंडस्केप’ थीम पर जेपीसी कैलेंडर 2026 का 12वां संस्करण लॉन्च हुआ। साथ ही लुक बुक 2025 का भी विमोचन हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों की फोटोग्राफ्स और उनके प्रोफाइल शामिल हैं। यह पुस्तक कलाकारों के रचनात्मक सफर और उनकी फोटोग्राफी की गहराई को दर्शाती है। इस दौरान जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब के हेड और फाउंडर अनिल खुबानी ने बताया कि इस क्लब की 13वीं वार्षिक प्रदर्शनी एक सफल यात्रा को बयां करती है, जहां पूरी दुनिया से फोटोग्राफर्स अपनी रचनात्मक शैली को प्रस्तुत करते रहे है। इस फोटोग्राफी क्लब में 10,000 से अधिक फोटोग्राफी प्रेमी शामिल है, जो अपने लेंस से ना सिर्फ तस्वीरें बल्कि दुनिया का समृद्ध और साकार रूप प्रस्तुत करते है।
विविध थीम पर आधारित फोटोग्राफ्स बने आकर्षण का केंद्र
इस एग्जीबिशन के दौरान खास लैंडस्केप, वाइल्डलाइफ, पोट्रेट्स, स्ट्रीट फोटोग्राफी, स्टार ट्रेल्स, ब्लैक एंड वाइट पोट्रेट्स, फैशन, एब्स्ट्रैट्स, लाइफस्टाइल और आर्किटेक्चर पर आधारित फोटोग्राफ्स शामिल रही। जहां इस साल खास क्लस्टर फोटोग्राफ डिस्प्ले देखने को मिला, जिसमें कुछ फोटोग्राफर्स की दृष्टिकोण और रचनात्मक विचारों को एक ही जगह पर नए अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाएगा। इसी के साथ ही एग्जीबिशन के अंतिम दिन सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें माया खुबानी अवार्ड्स सहित कुछ अवॉर्ड्स महिलाओं और स्टूडेंट्स को भी समर्पित होंगे।
जवाहर कला केंद्र में 7 दिसंबर तक रहेगी प्रदर्शनी
जयपुर में कला प्रेमियों के लिए एक अनोखा अवसर तैयार है। जवाहर कला केंद्र (JKK) की अलंकार आर्ट गैलरी में जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब (JPC) की ओर से आयोजित 13वीं वार्षिक फोटो एग्जीबिशन का शुभारम्भ 4 दिसंबर को बड़े स्तर पर किया गया। यह चार दिवसीय प्रदर्शनी 4 से 7 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।
अंतिम दिन होगा सम्मान समारोह, महिलाओं और स्टूडेंट्स को भी अवॉर्ड
एग्जीबिशन के अंतिम दिन एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिष्ठित माया खुबानी अवार्ड्स प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ विशेष पुरस्कार महिला फोटोग्राफर्स और स्टूडेंट फोटोग्राफर्स के लिए भी समर्पित होंगे, ताकि उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके।
Read More : केंद्रीय मंत्री शेखावत का विपक्ष पर हमला, राजभवन को लोक भवन बनाने की बात कही

