The Sabarmati Report: टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट: CM मोहन यादव ने किया एलान
एंटरटेनमेंट डेस्क नई दिल्ली 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे से प्रेरित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर इस मूवी में उस ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की है।
अब इस फिल्म को लेकर देश के इस राज्स के मुख्यमंत्री ने टैक्स फ्री करने का एलान किया है। किन- किन राज्यों में द साबरमती रिपोर्ट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। बता दे की द साबरमती रिपोर्ट को लेकर काफी विवाद भी गर्माया है। लेकिन एक तबका इस मूवी की जमकर तारीफ भी कर रहा है और निर्माताओं से लेकर स्टार कास्ट की खूब सराहना भी की जा रही है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ( Dr Mohan Yadav) ने द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का एलान किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म को लेकर कहा है इस तरह से मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में इस फिल्म के टैक्स फ्री होने की घोषणा कर डाली है। बता दें कि जब किसी फिल्म को टैक्स फ्री किया जाता है तो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी इजाफा होता है और कम पैसे की टिकट के आधार पर दर्शक भी भारी तादाद में इसे देखने के लिए थिएटर्स में पहुंचते हैं।
पीएम मोदी ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सराहना की है। उन्होंने कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात ये है कि ये सच्चाई सामने आ रही है। पीएम मोदी की सराहना पर अब फिल्म के मेकर्स और एक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है। द साबरमती रिपोर्ट पर आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! इतिहास गवाह है। देश हो या इंसान, गिर के ही संभलता हैं। झूठ का कितना भी लंबा दौर हो उसे सच ही बदलता है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी, साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी 2002 को हुई थी। जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी।
इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं। जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं।