Gold And Silver Record Fall In Prices: रिकॉर्ड तोड़ सस्ता हुआ सोना चाँदी: रिकॉर्ड हाई से कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
दीपावली के बाद सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 1,300 रुपये सस्ता होकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऐसा स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की बिकवाली के कारण हुआ।
व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा।
वहीं इंटरनेशनल कारणों की बात करें तो डॉलर इंडेक्स हाई पर है। फेड इस साल 3 की जगह एक बार रेट कट कर रहा है। चीन की ओर से बाइंग कम है। जिससे डिमांड कम देखने को मिल रही है। दूसरी ओर गोल्ड ईटीएफ में बिकवाली देखने को मिल रही है। आइए विस्तार से समझने की कोशिश करते है। कि आखिर इन 8 कारणों ने किस तरह से एक महीने में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों की वाट लगा दी है।
कितना हो गया चांदी का भाव?
वहीं, चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 रुपये से नीचे आ गई। चांदी 4,600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
स्थानीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के आंकड़ें
मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर गोल्ड की कीमत में 78 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 71,713 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वैसे आज गोल्ड 71,712 रुपए पर ओपन हुआ था। और एक दिन पहले सोमवार को बाजार बंद होने के बाद गोल्ड के दाम 71,791 रुपए प्रति दस ग्राम पर दिखाई दिया था।
दूसरी ओर सिल्वर की कीमत में भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार सेम टाइम पर सिल्वर एमसीएक्स पर मामूली 39 रुपए की गिरावट के साथ 88,960 रुपए पर कारोबार कर रही है। वैसे सिल्वर मंगलवार को 88,837 रुपए पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले बाजार बंद होने के बाद 88,999 रुपए पर देखने को मिली थी।
रिकॉर्ड हाई से कितने सस्ते हुए सोना और चांदी
पहले बात गोल्ड की करें तो 20 मई को गोल्ड ने एमसीक्स पर 74,777 रुपए के रिकॉर्ड हाई बनाया था। जबकि मंगलवार को गोल्ड 71,590 रुपए के साथ अपने दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम 3,187 रुपए यानी 4.28 फीसदी तक सस्ता हो चुका है।
वहीं दूसरी चांदी की कीमत में गोल्ड के मुकाबले काफी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार 29 मई को चांदी 96,493 रुपए के साथ नया हाई कायम किया था। जो मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान 88,667 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है। इसका मतलब है कि चांदी 8.11 फीसदी यानी 7,826 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के करेंसी कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि मौजूदा दौर में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी लाने का कोई ट्रिगर एक्टिव नहीं है। मौजूदा दौर में लोकल फैक्टर काफी हावी हैं। फिजिकल डिमांड लोकल और इंटरनेशनल लेवल पर कम है। अब तो देश में कैड भी पॉजिटिव हो गया है। जिसका असर बाजार में देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर गोल्ड और डिमांड मानसून पर काफी डिपेंड करेगी। वहीं मौजूदा समय में ना तो कोई त्योहार है और ना ही शादियों का सीजन जिसकी वजह से कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।