Rajasthan By Election 2024: उपचुनाव प्रचार में वसुंधरा राजे की एंट्री!: मदन राठौड़ चौरासी में, भूपेंद्र यादव को रामगढ़ की जिम्मेदारी
प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है। सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को चुनावी कैंपेन में उतार सकती है। इस बात के संकेत खुद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी कार्यक्रमों से दूरी बनाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करती हुई नजर आ सकती हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो झुंझुनूं विधानसभा सीट पर वसुंधरा की सभा आयोजित करवाने की तैयारी चल रही है।
झुंझुनूं से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू राजे गुट के नेता माने जाते हैं। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भी राजे के साथ बेहतर तालमेल है। राठौड़ का भी कहना है कि उपचुनाव में राजे का चुनाव प्रचार कार्यक्रम बन रहा है।
आज से सीएम भजनलाल के भी ताबड़तोड़ दौरे शुरू होंगे। इधर डिप्टी सीएम दीया कुमारी उपचुनावों वाली सभी विधानसभाओं में पहुंचकर लोगों से बीजेपी के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहीं हैं। उपचुनाव वाली एक-एक विधानसभा में कई बड़े नेता आज एक साथ प्रचार के लिए उतर रहे हैं।
मदन राठौड़ चौरासी में, भूपेंद्र यादव को रामगढ़ की जिम्मेदारी
आज 7 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, भागीरथ चौधरी रामगढ़ और दौसा में भाजपा के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करेंगे। दौसा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत माण्डन और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रचार-प्रसार करेंगे।
पूनिया ने बनाई दौसा से दूरी
इसी तरह से पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया इन उपचुनाव में 5 से 6 सीटों पर प्रचार कर रहे हैं। वे दौसा सीट पर प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं। पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सतीश पूनिया ने 6 नवंबर को झुंझुनूं में प्रचार किया। 7 नवंबर को रामगढ़, 8 नवंबर को खींवसर, 9 नवंबर को देवली-उनियारा और 10 नवंबर को सलूंबर में चुनाव प्रचार करेंगे।
किरोड़ी केवल भाई के प्रचार में उलझे
प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उनमें से सलूंबर और चौरासी पूरी तरह से आदिवासी सीटें मानी जाती हैं। बीजेपी के पास प्रदेश में बड़े आदिवासी चेहरे के रूप में केवल एक नेता किरोड़ीलाल मीणा हैं। लेकिन किरोड़ी दौसा में अपने भाई जगमोहन मीणा के प्रचार में ही व्यस्त हैं। वहीं पार्टी भी उन्हें दौसा के बाहर नहीं भेज रही है। ऐसे में इन दोनों सीटों पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी और अन्य स्थानीय नेताओं ने ही प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रखी है।