Rajasthan Crime: पुलिस ने किया दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा: नौकरी का झांसा देकर नाबालिग बच्चियों से किया दुष्कर्म
हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेकर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आज हनुमानगढ़ में अवैध जिस्मफरोशी के धंधे का DSP मीनाक्षी शर्मा ने पर्दाफाश किया है। इस धंधे में बच्चियों को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करके फिर चिन्हित लोगों के पास भेज कर दुष्कर्म के केस की धमकी देकर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 1 महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने बताया की नाबालिग बच्चियों को लाकर चिन्हित लोगों के पास भेजते व बाद में उनसे दुष्कर्म के केस में फंसाने का डर देकर पैसा वसूली करते है। यदि कोई रुपए नहीं देता तो तो उनके खिलाफ थाने परिवाद लेकर पहुंच जाते और वह नकली के मां-बाप बनकर पुलिस को गुमराह कर वह लोगों से रुपए लेकर समझौता कर लेते है।
ऐसे ही थोड़े दिन पहले मामला संगरिया थाना में आया जिसमें एक नाबालिग बच्ची को लेकर एक महिला नकली मां बनकर थाना पहुंची। संगरिया थाना अधिकारी तेजवंत ने उसे बच्ची से काउंसलिंग की तो लड़की ने बताया कि यह उसकी असली मां नहीं है। जो कि मुझे जबरन डरा धमका कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए लाई है।
इस बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए DSP हनुमानगढ़ मीनाक्षी ने बताया कि गिरोह के बदमाश नाबालिग बच्चियों को झांसे में लेते थे। और फिर टारगेट बनाकर किसी के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाते। साथ ही मोटी रकम ऐंठते थे।
मामले में बाल कल्याण समिति को भी सूचित किया गया। इसके बाद मामला संगरिया पुलिस और बाल कल्याण समिति के संज्ञान में आया और उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं दूसरी तरफ तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कई पीड़ित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं ।और पुलिस जांच में दुष्कर्म के कई झूठे मुकदमों की जानकारी सामने आ सकती है।