उदयपुर को मिला ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ अवार्ड, वैश्विक पहचान और मजबूत

झीलों की नगरी उदयपुर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसकी विश्वस्तरीय लोकप्रियता सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता तक सीमित नहीं, बल्कि वह वेडिंग टूरिज़्म सेक्टर का भी निर्विवाद बादशाह है। आउटलुक ट्रैवलर अवॉर्ड्स 2025 में उदयपुर को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ घोषित किया गया, जिसने राजस्थान की वैश्विक साख को और मजबूती दी है। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड नई दिल्ली के हयात रीजनसी में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
अवॉर्ड सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया द्वारा राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक (उदयपुर) सुमिता सारोच को दिया गया। यह उपलब्धि न केवल उदयपुर के लिए सम्मान है, बल्कि पूरे राजस्थान के पर्यटन उद्योग के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करने वाली खबर है।
डेस्टिनेशन वेडिंग के मामले में राजस्थान वर्षों से शीर्ष पर रहा है, और उदयपुर अपने महलों, शांत झीलों, भव्य हवेलियों और मेवाड़ी संस्कृति के कारण हमेशा देश-विदेश के कपल्स की पहली पसंद रहा है। बीते सालों में उदयपुर ने न केवल एशिया बल्कि वैश्विक वेडिंग डेस्टिनेशन रैंकिंग में भी शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई है। इससे यह साबित होता है कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीनता और आतिथ्य सेवाओं की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरती है।
उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने उदयपुर को यह सम्मान मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि “डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान पहली पसंद रहा है। देश के लगभग 70% हेरिटेज प्रॉपर्टीज यहां स्थित हैं। हमारे किले, महल और हवेलियां सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि इतिहास की जीवंत आत्मा हैं।”
उन्होंने बताया कि राजस्थान के 120 से अधिक हेरिटेज वेन्यू लगातार डेस्टिनेशन वेडिंग की मेजबानी करते हैं, जो अपने आप में क्षेत्र की लोकप्रियता का प्रमाण है।
पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन विभाग अब वेडिंग, वेलनेस और एडवेंचर टूरिज़्म जैसे क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ आधुनिक पर्यटन आवश्यकताओं को पूरा करना विभाग की प्राथमिकता है।
इस अवॉर्ड के चयन में भी बेहद कड़ा मूल्यांकन किया गया। पर्यटन और हेरिटेज स्टडीज़ के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की जूरी—ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और चेयर अनिंदिता घोष—ने विभिन्न पैरामीटरों के आधार पर समीक्षा कर उदयपुर को विजेता घोषित किया। यह गहन मूल्यांकन उदयपुर की गुणवत्ता और विश्वसनीयता का प्रमाण है।
कार्यक्रम में देशभर के पर्यटन विशेषज्ञ, उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि और ट्रैवल फ्रेटरनिटी की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सम्मान समारोह ने आयोजन को यादगार बना दिया।
उदयपुर की वैश्विक पहचान हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी शादियों के कारण और मजबूत हुई है। इसी कड़ी में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र—डोनाल्ड ट्रंप जूनियर—भी उद्योगपति रामराजू मंटेना की पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं। 21 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस शाही समारोह में वे अपनी साथी के साथ हिस्सा लेंगे और झील पिछोला के किनारे स्थित द लीला पैलेस में ठहरेंगे। ऐसी शादियाँ उदयपुर को दुनिया के अग्रणी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में निरंतर मजबूती देती हैं।
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि इस अवॉर्ड से राजस्थान के वेडिंग टूरिज़्म क्षेत्र में नई गति आएगी। यह उपलब्धि फिल्म शूटिंग, इवेंट्स और निवेश संभावनाओं के लिए भी सकारात्मक संकेत देती है। उदयपुर की यह सफलता राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और अधिक दृढ़ता से स्थापित करेगी।

