Big Boss 18, 2024: चाहत की मम्मी ने लगाई अविनाश को फटकार: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शो बिग बॉस घर में तमासे या नोकझोक के लिए जाना जाता है। फ़िलहाल बिग बॉस-18 में रोज नए-नए धमाके होते दिख रहे हैं। शो के फैंस इस शो में चल रही राइवलरी के बारे में अच्छे से जानते हैं। जो नहीं जानते हैं उन्हें बता दें। फिलहाल घर की सत्ता जेल में मौजूद अविनाश मिश्रा और अरफीन के हाथों में हैं।
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें एक बार फिर से चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा के बीच बहस देखी जा सकती है। लेकिन इस बार इन दोनों कंटेस्टेंट्स की मम्मी भी आमने सामने मौजूद हैं। चाहत की मम्मी अविनाश को खूब फटकार लगाती है।
बिग बॉस के नए प्रोमो को देख कर फैंस हुए खुश
मौजूदा समय में बिग बॉस 18 की सत्ता जेल में मौजूद अविनाश मिश्रा और अरफीन के हाथों में हैं। बिग बॉस ने उन्हें घर के राशन का पूरा जिम्मा दे रखा है। अब एक नया प्रोमो समाने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की मम्मी को शो पर आईं हैं।
शो में अविनाश और चाहत की मां का आमना-सामना
प्रोमो में अविनाश की मम्मी कहती हैं। की अविनाश ने जो भी कहा बिल्कुल सही कहा उसने सभी लोगों के बीच में बोला इसने एक मजाक के तौर पर कहा इसी बीच तुरंत चाहत की मां कहती हैं। सुनो पंचायत बुलाकर मजाक नहीं किया जाता। पंचायत बुलाकर बेइज्जती की जाती है। इस पर अविनाश की मां कहती हैं कि सिर्फ लड़कियों की इज्जत होती है। लड़कों की कोई इज्जत नहीं होती। ये सुनते ही चाहत तुंरत अपना रिएक्शन देते हुए वाह-वाह कहती हैं।
राशन को लेकर हुआ था झगड़ा
बता दें कि पिछले एपिसोड में जब जेल में बंद अविनाश पांडे ने घरवालों को राशन देने से मना कर दिया था। तब चाहत पांडे का उनसे झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर चाहत ने अविनश पर पानी फेंक दिया था। वहीं अविनाश ने सभी घरवालों के सामने कहा था कि चाहत पांडे उनसे प्यार करती हैं। वो उन्हें गीले कपड़ों में देखना चाहती हैं। यही नहीं एक्टर ने यह भी कहा था कि घर मैं और हैंडसम लड़के मौजूद हैं। उनसे प्यार करना बंद कर दें। इस टॉपिक पर बात करने के लिए अब दोनों कंटेस्टेंट्स की मम्मियां वीकेंड का वार में पहुंची हैं।