my name is jaan show mumbai: मुंबई में ‘माई नेम इज जान’ का सफल आयोजन: अनुपम खेर और जूही बब्बर ने अर्पिता की खूब की तारीफ : अर्पिता से बहुत कुछ सिखने को मिला
मुंबई के बांद्रा स्थित बाल गंधर्व थिएटर में कल शुक्रवार को ‘माई नेम इज जान’ नाटक के एक शो का आयोजन किया गया। मशहूर डांसर और सिंगर गौहर जान के जीवन पर आधारित इस नाटक में अर्पिता चटर्जी लीड रोल में हैं। बता दे के नाटक में मसूर अभिनेता मौजूद होते है।
भारत में एक से बढ़कर एक कलाकार पैदा हुए हैं जिन्होंने देश का नाम दुनियाभर में ऊंचा किया है। इस फहरिश्त में गौहर जान का नाम सबसे पहले आता है। इसके पीछे की भी एक वजह है। दरअसल गौहर जान ने ही दशकों पहले देश का पहला गाना रिकॉर्ड किया था।
मसूर अभिनेता अनूप खेर ने कहा कि आज मैं एक अभिनेता के तौर पर कह सकता हूं कि इस नाटक को देखकर मैंने बहुत कुछ सीखा है। अर्पिता चटर्जी के लिए यह एक अविस्मरणीय शाम थी। अनुपम खेर ने अर्पिता ने गौहर जान के किरदार को बहुत अच्छे ढंग से निभाया है। इस दौरान अनुपम खेर काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार 1981 में एक टीचर के रूप में अपना काम करने के लिए यहां आया था। और आज भी ट्रैफिक जाम की वजह से मुझे पैदल चलना पड़ा. खेर ने कहा कि थिएटर में आना है तो चलकर आना होगा। खेर ने नाटक की तमाम बारीकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अर्पिता का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
जूही बब्बर ने भी की अर्पिता की तारीफ
जूही बब्बर ने कहा कि अर्पिता ने डेढ़ घंटे तक एक्टिंग की है। उन्होंने कमाल की एक्टिंग की है। एक कलाकार तो कलाकार होता है। चाइए वो एक पुरुष हो या महिला ऐसा नहीं हैं। की मेरे पास एक मोनोलॉग भी है इसलिए मुझे पता है कि इसमें कितनी मेहनत लगती है। मैं जानती हूं कि दर्शकों से कैसे जुड़ना है। जूही ने कहा मुझे लगता है कि अर्पिता जो भी करेगी वह बहुत बेहतरीन होगा।
आने वाले शो की तिथियां:
- 25 और 27 अक्टूबर 2024 – बाल गंधर्व रंग मंदिर, मुंबई
- 24 नवंबर 2024 – स्टैडथिएटर, गमुंडेन, ऑस्ट्रिया
- 25 नवंबर 2024 – कांग्रेस और थिएटर, बैड इस्चल, ऑस्ट्रिया
- 18 और 19 जनवरी 2025 – श्री राम सेंटर, दिल्ली
- 24 जनवरी 2025 – हैदराबाद
- 13 अप्रैल 2025 – द रोज़, ब्रैम्पटन, कनाडा
यह दौरा एक अविस्मरणीय अनुभव होने का वादा करता है। जिसमें गौहर जान के जीवन और विरासत का जश्न मनाया जाएगा और साथ ही वैश्विक संगीत परिदृश्य में उनके योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।