Customs Caught Gold: आदमी के प्राइवेट पार्ट से निकली ऐसी चीज: जिस की कीमत है 90 लाख
जैसे ही गोल्ड की कीमतों में उछाल आया है वैसे ही एक बार फिर अरब देशों से गोल्ड तस्करी तेज हो गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से पहुंचे पैसेंजर के रेक्टम से करीब एक किलो वजन के गोल्ड के 3 टुकड़े निकाले गए। इनकी कीमत 90 लाख रुपए से ज्यादा है।
बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को गोल्ड स्मगलिंग की जानकारी मिली थी। आठ बजे अबू धाबी से आई फ्लाइट के पैसेंजर की जांच में उन्हें ब्यावर के रहने वाले महेंद्र खान पर शक हुआ। एक्स-रे स्कैन में उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपी युवक को जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। गोल्ड रिकवरी के ऑपरेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों को आरोपी के हावभाव से हुआ शक
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि अबू धाबी (UAE) से जयपुर पहुंची एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या EY 366 के पैसेंजर की जांच की जा रही थी। उन्हें एक संदिग्ध की भी तलाश थी। इस बीच पैसेंजर ब्यवार के सरगांव महेंद्र खान की एक्टिविटी को लेकर शक हुआ। पूछताछ में वो कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया। शक के बाद कोर्ट की परमिशन से उसका एक्स-रे कराया गया। इसमें गोल्ड होने की जानकारी मिली।
गोल्ड तस्करी के 2 नए ट्रेंड
साड़ी में सोने के धागों से वर्क कराना, प्लेन में सीट के नीचे छुपा कर लाना, ट्रॉली बैग, प्रेस, सिलाई मशीन, टॉर्च, इंडक्शन कुकर, रेडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों में और जूतों के अंदर गोल्ड छिपाकर तस्करी के 10-12 तरीके अब पुराने हो चुके हैं। नए तरीके हैरान करने वालेहै।
- कंडोम में गोल्ड को पेस्ट बनाकर रेक्टम (गुदा) में छुपाकर लाया जा रहा है।
- अंडरगारमेंट्स के अंदर गुप्त पॉकेट बनाकर।
ऐसे गोल्ड की प्राइवेट पार्ट में तस्करी करते हैं स्मगलर
आपको बता दें कि पहले सोने की तस्करी विदेश से आने वाले सामान के जरिए होती थी। लेकिन अब हाईटेक मशीनों और कस्टम विभाग की पुख्ता नजर के चलते तस्करों के द्वारा सोने की तस्करी के तरीकें बदल दिए गए हैं। अब सोने को पिघलाकर उसका पेस्ट बनाया जाता है और फिर पेस्ट को कैप्सूल में पैक करके रेक्टम में डाला जाता है। इसके बाद सोने की तस्करी की जाती है।