Pakistan Vs New Zealand Women T20 World Cup: आज पाकिस्तान को सपोर्ट करेगा भारत: पाकिस्तान की जीत,भारत का रास्ता साफ
भारतीय फैंस आज विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करेंगे। दरअसल, पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत से भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुलेंगे, यदि ऐसा नहीं होता तो भारतीय टीम लीग राउंड से ही बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप ए का आखिरी लीग मैच आज शाम 7 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
ICC महिला टी-20 विश्वकप में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. रविवार को हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप मैच में भारत को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं. भारत को अब पाकिस्तान के भरोसे बैठना होगा, अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो भारत के सेमीफाइनल के लिए रास्ते खुल सकते हैं।
- भारत के लिहाज से: टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार से 4 अंक ही हासिल कर सकी है और 0.322 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम चाहेगी कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत हासिल कर ले, लेकिन यह जीत 53 रन से अधिक न हो। ऐसे में भारतीय टीम बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
- न्यूजीलैंड के लिहाज से: न्यूजीलैंड के पास भी 4 अंक हैं। टीम पाकिस्तान को हराकर 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी, क्योंकि वर्तमान में न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.282 भारत से कम है। न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत और पाकिस्तान टॉप-4 की रेस से बाहर हो जाएंगे।
- पाकिस्तान के लिहाज से: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, ताकि टीम का नेट रन रेट भारत और न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाए। जीतने की स्थिति में पाकिस्तानी के खाते में भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 4-4 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान को 150 रन बनाकर कम से कम 53 रन की जीत दर्ज करनी होगी या 150 का टारगेट 9.1 ओवर में चेज करना होगा।
53 रनों में फंसा पूरा खेल
हालांकि सिर्फ पाकिस्तान की जीत ही भारत के सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी नहीं होगी, इसके लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 53 रनों के कम अंतर से जीतना होगा. अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड से 53 रनों से ज्यादा अंतर से जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में चली जाएगी. फिलहाल भारत का नेट रन रेट पाकिस्तान से ज्यादा है।
पाकिस्तान की जीत, भारत का रास्ता साफ
न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान अपने 4 अंक करना चाहेंगी. ऐसे में तीनों टीमों के अंक बराबर होने पर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में टीम के जाने का निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में अगर न्यूजीलैंड जीत जाती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर न्यूजीलैंड हार जाती है और पाकिस्तान भी ज्यादा रनों से नहीं जीतती तो भारत का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा।