UP Bahraich Durga Visarjan: बहराइच में दूसरे दिन हिंसा: गोली चलने से युवक की मौत: अंतिम संस्कार से किया इनकार,पत्नी बोली आरोपी को फांसी दो
बहराइच में दूसरे दिन हिंसा, इंटरनेट बंद:भीड़ ने अस्पताल-गाड़ियों के शोरूम जलाए; कल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में फायरिंग हुई, एक युवक मारा गया बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली चलने से युवक की मौत के बाद सोमवार को फिर भीड़ ने आगजनी की। उत्तर प्रदेश के बहराइच में हालात बेकाबू हो गए हैं।
रविवार को हरदी इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के साथ विवाद हो गया था। इस दौरान हिंसा भड़क गई। पथराव-आगजनी के साथ 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई। इसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई।
बहराइच का इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है। इस बीच सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के तमाम बयान आ रहे हैं। विपक्ष जहां इस घटना को लेकर यूपी सरकार को घेर रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश में दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।
इसके बाद उन्होंने लिखा है, ये “डरी हुई कौम” जो त्यौहारों पर अपने घरों में असलहे छुपाकर रखती है जो घरों में पत्थर, गोलियों के ज़ख़ीरे छुपा कर रखती है जो देवी प्रतिमाओं पर हमले करती है उनका हर त्यौहार शांति से गुज़रता है पर इनके खौफ से हमारे त्यौहारों पर पुलिस लगती है इसके बावजूद मीडिया – सोशल मीडिया में तैनात इनके अवैध रिश्तेदार इनका हर गुनाह छुपाने के लिए छाती पीटते हुए कूद पड़ते हैं!!
बहराइच हिंसा पर प्रियंका गांधी बोलीं- सरकार तुरंत एक्शन ले
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार से मांग की है कि हिंसा जल्द रोकी जाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- योगी को इस्तीफा देकर मठ जाना चाहिए। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घटना को दुखद बताया है। सपा नेता एसटी हसन ने सरकार से मांग की है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- ये दुखद है कि दुर्गा पूजा विसर्जन पर लगातार पथराव हो रहा है।
सीएम योगी कर रहे मामले की निगरानी
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बहराइच में पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात है। गृह सचिव को भी मौके के लिए रवाना किया गया है। मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम योगी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।
रामगोपाल मिश्रा के शव को चारपाई पर रखकर ग्रामीण महसी जा रहे हैं। तहसील पर शव रख कर धरना प्रदर्शन करेंगे। सीनियर अफसरों के सामने ही पीड़ित परिजन रखेंगे अपनी मांग। गांव के लोगों का कहना है कि अपराधियों के घर को बुलडोजर चले। गोली चलाने वाले आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। यह सब मांग लिखित में मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है।
अंतिम संस्कार से इनकार, पत्नी बोली-आरोपियों को फांसी हो
परिजनों ने कहा कि सभी आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। प्रशासन जब तक यह लिखित में नहीं देगा। तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। मृतक की पत्नी ने कहा- आरोपियों को फांसी दी जाए।
अहिंसा की देखे फोटो