Haryana Election Results 2024: हरियाणा को इस बार 13 महिला विधायक मिलीं: सावत्री जिंदल के साथ साथ कितनी महिलाएं बनी MLA
हरियाणा की 90 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजों में इस बार 13 महिलाएं चुनकर आई हैं. इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनावों में 8 महिला उम्मीदवार विधायक बनी थीं. पांच अक्टूबर को हुए चुनाव में 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में थे. राज्य विधानसभा में चुनी हुईं 5 महिला विधायक भाजपा से और 7 कांग्रेस से हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के रामनिवास राड़ा को 18,941 वोटों के मार्जिन से हराया. जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल की मां हैं.
- आरती सिंह ने अटेली सीट से जीत हासिल की. ऋुति चौधरी भी भाजपा सांसद किरण चौधरी की बेटी हैं.
- भाजपा उम्मीदवार ऋुति चौधरी ने तोशाम से विजयी परचम लहराया, जबकि पार्टी उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह की बेटी
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की बहू किरण चौधरी इस साल जून में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गई थीं. भाजपा की बिमला चौधरी ने पटौदी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.
- भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कालका सीट से जीत दर्ज की, जबकि कृष्णा गहलावत ने राई विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.
- कांग्रेस प्रत्याशियों में विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जबकि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी गीता भुक्कल ने झज्जर सीट से जीत हासिल की.
- कांग्रेस की शैली चौधरी ने नारायणगढ़ सीट से जबकि शकुंतला खटक ने कलानौर सीट से जीत दर्ज की. पूजा ने मुलाना विधानसभा सीट और रेनू बाला ने सढौरा सीट से जीत हासिल की.
- कांग्रेस प्रत्याशी मंजू चौधरी ने नांगल चौधरी सीट से विजयी परचम लहराया.
क्या कहा भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने
कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) महिलाओं को सशक्त करना चाहते हैं और यही कारण है कि पहले महिलाओं का वोट प्रतिशत 33% था लेकिन प्रधानमंत्री इस प्रतिशत को 50 तक लाने की ओर अग्रसर है और इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री महिलाओं को अग्रिम श्रेणी में लाकर खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कालका में नशा लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर भाजपा द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है और हमारा उद्देश्य यही है कि कालका को नशा मुक्त बनाना है क्योंकि नशे से बहुत सारे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं नशे के कारण युवा अपनी जान भी गवा रहे हैं। भाजपा द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो पर बोलते हुए शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में बहुत विकास कार्य किए हैं और आगे भी भाजपा को ही सत्ता में आना चाहिए ताकि एक अच्छी सरकार लोगों को मिले जो लोगों के हित की बात करें. स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के बेसिक मुद्दे तो है ही क्योंकि कालका का क्षेत्र वर्ग काफी बड़ा है इसलिए अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग डिमांड लोगों की रहती है पहाड़ी क्षेत्र में जहां पशुओं की समस्या है तो वही अर्थ पहाड़ी इलाकों में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या है बच्चों को लेकिन एक सबसे बड़ी जरूरत है वह रोजगार की जरूरत है ताकि उन्हें दूसरे क्षेत्र में रोजगार के लिए नही जाना चाहिए। भाजपा नेताओं के बीच चल रही नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता व नेता एकजुट है और सभी एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए काम कर रहे हैं भाजपा में गुटबाजी जैसी कोई समस्या नहीं है।
भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी
श्रुति चौधरी मूलत: पेशे से वकील हैं। वह 2009 से 2014 के बीच महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं। तोशाम जाट बहुल सीट है।
विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ने हरियाणा की जुलाना सीट पर 6015 वोटों से जीत दर्ज की है. उनको65 हजार 80 वोट मिले. जबकि बैरागी को 59 हजार 65 वोट मिले. सियासत में सक्रिय रहने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि राजनीति में आ गई हूं तो सक्रिय रहना होगा. लोगों ने प्रेम दिया है. उनके लिए काम करना होगा. फील्ड में उतरकर लोगों के लिए काम करूंगी. जितना हो सकेगा खेल के लिए भी काम करूंगी. हालांकि मैं एक फील्ड तक सीमित नहीं रहूंगी
कांग्रेस प्रत्याशी मंजू चौधरी
हरियाणा की नांगल चौधरी सीट कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली है। सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह को कांग्रेस की मंजू चौधरी ने हरा दिया। मंजू चौधरी ने 6 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। मंजू चौधरी को 18वें राउंड तक 60320 वोट मिले, जबकि अभय सिंह को 53581 मत मिले हैं
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीन निर्दलीय विधायक
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीन निर्दलीय विधायक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ देंगे. सवित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश जून हरियाणा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी आलाकमान से आज बुधवार को मुलाकात करेंगे. तीनों निर्दलीय विधायक बीजेपी सरकार को समर्थन भी देंगे.
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई. बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. चुनाव में तीन निर्दलीय विधायकों ने भी जीत दर्ज की. तीनों विधायक बीजेपी के साथ आते हैं तो बीजेपी के साथ 51 विधायक हो जाएंगे. यानी विधानसभा में उसकी ताकत और बढ़ जाएगी