Haryana And Jammu Kasmir: रुझानों में कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस आगे: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में काटे की टकर
हरियाणा में और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मतगणा जारी है। बस थोड़ी देर में नतीजे सामने आने वाले है जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था.
Assembly Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत दिख रहा था। लेकिन थोड़ी देर भी बाद हे कहानी पलट गई। अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कभी कांग्रेस आगे हो रही है तो कभी बीजेपी आगे होती दिख रही है.वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब है. यहां भी बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. शुरुआती रुझानों से स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर और हरियणा में दोनों जगह पर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है यानी कि डबल इंजन सरकार का दावा करने वाली बीजेपी अब डबल ट्रबल में दिख रही है।
बता दे की हरियाणा में बीजेपी 10 सालो से सत्ता में है लेकिन बीजेपी को तीसरी बार जित की उम्मीद थी जबकि जम्मू-कश्मीर में जब 2014 में आखिरी बार चुनाव हुए थे तब भी बीजेपी ने पीडीपी के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन ये शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी को दौरा झटका लगा है।
हरियाणा में कांटे की टक्कर
राज्य की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ था। इस चुनाव में 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे टक्कर है। भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में है तो कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की राह देख रही है।
जम्मू कश्मीर में 3 तीन चरणों पर वोटिंग हुई थी जबकि हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्तूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. हरियाणा में एक ओर जहां बीजेपी को तीसरी बार सत्ता वापसी की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस को भी वापसी की संभावना दिख रही है।
जम्मू कश्मीर में काटे की टकर
जम्मू-कश्मीर में भाजपा और जेकेएनसी में कांटे की टक्कर है। अधिकतर एग्जिट पोल्स में जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर त्रिशंकु जनादेश का अनुमान लगाया गया है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद तीन चरणों में चुनाव कराए गए। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गांदरबल और बडगाम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, “आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। पारदर्शिता होनी चाहिए। जनादेश के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।”
श्रीनगर जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए SKICC (शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर) श्रीनगर में वोटों की गिनती जारी है। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि JKNC 3 सीटों पर आगे चल रही है।
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुआ था. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस चुनाव में गठबंधन करके लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही है।