Indian Air Force Day 2024: भारतीय वायुसेना दिवस की आज 92वीं वर्षगांठ: प्रधानमंत्री ने वायुसेना दिवस के अवसर दी बधाई
8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी। इस यादगार और ऐतिहासिक दिन की याद में हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारतीय वायुसेना भव्य परेड और एयर शो के जरिए अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन करती है। इस बार वायु सेना (आईएएफ) अपनी 92वीं वर्षगांठ चेन्नई स्थित तांबरम बेस में मना रही है।
वायुसेना ने पहली बार एक अप्रैल 1933 को उड़ान भरी थी. इसके पहले दस्ते में 6 आरएएफ ट्रेंड अधिकारी और 19 वायुसैनिक शामिल थे. इसने अपना पहला ऑपरेशन वजीरिस्तान में कबाइलियों के खिलाफ चलाया था. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजों ने एयरफोर्स का विस्तार किया. तब तक वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था. साल 1947 में देश की आजादी के बाद 1950 में भारत गणराज्य बना. इसके साथ ही रॉयल शब्द हटाकर इसे भारतीय वायुसेना कर दिया गया।
अंग्रेजों के जाने के बाद भारतीय वायुसेना का एक नए युग शुरू हुआ. वायुसेना ने जेट विमान शामिल किए. भारत-पाक और चीन से युद्ध में अहम भूमिका निभाई. 1972 से 1990 के बीच इसने अपने बेड़े में डकोटा जैसे विमानों की जगह जगुआर और मिग को जगह दी. 80 के दशक में तो मिग वायुसेना के लिए क्रांतिकारी विमान बनकर सामने आया।
भारतीय वायु सेना दिवस 2024 थीम
भारतीय वायु सेना दिवस 2024 8 अक्टूबर, 2024, को मनाया जा रहा है जिसका विषय ‘भारतीय वायुसेना: सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर‘ (शक्तिशाली, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर) होगा ।
क्या-क्या काम करती है भारतीय वायु सेना?
- भारतीय वायुसेना का प्राथमिक उद्देश्य सेना और नौसेना के समन्वय से हवाई खतरों से राष्ट्र और उसके हवाई क्षेत्र की रक्षा करना है।
- इसका दूसरा उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं और आंतरिक गड़बड़ियों के दौरान नागरिक शक्ति की सहायता करना है।
- भारतीय वायुसेना युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेना के जवानों को नजदीकी हवाई सहायता प्रदान करती है तथा सामरिक और सामरिक एयरलिफ्ट क्षमताएं भी प्रदान करती है।
- भारतीय वायुसेना भारतीय सेना के लिए सामरिक एयरलिफ्ट या द्वितीयक एयरलिफ्ट भी प्रदान करती है।
- भारतीय वायुसेना भारतीय सशस्त्र बलों की अन्य दो शाखाओं, अंतरिक्ष विभाग और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ मिलकर एकीकृत अंतरिक्ष प्रकोष्ठ का भी संचालन करती है।
- प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव-राहत अभियान चलाना।
- अस्थिरता या अन्य समस्याओं की स्थिति में विदेशी देशों से भारतीय नागरिकों को निकालना।
भारतीय वायुसेना का परचम
भारतीय वायुसेना के नाम कई उपलब्धियां हैं। आजादी के बाद से भारतीय वायुसेना ने कुल 5 युद्ध लड़े। इसमें से चार युद्ध पाकिस्तान के खिलाफ रहे और एक भारत व चीन के बीच हुआ। भारत और पाकिस्तान की जंग 1948, 1965, 1971 और 1999 में हुई, जिसमें भारतीय वायुसेना का अहम योगदान रहा। चीन के साथ 1962 में हुए युद्ध में भी भारतीय वायुसेना ने अपना बल दिखाया। इसके अलावा ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस और बालाकोट एयर स्ट्राइक भारतीय वायुसेना के कुछ प्रमुख ऑपरेशनों में शामिल हैं।
भारतीय वायुसेना के सबसे महत्त्वपूर्ण ऑपरेशन
- आज़ादी के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानऔरपीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना युद्ध के दौरान हिस्सा लिया था।
- ऑपरेशन मेघदूत: सियाचिन ग्लेशियर को नियंत्रित करने वाली ऊँचाइयों पर नियंत्रण पाने के लिये, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और अर्द्धसैनिक बलों ने 13 अप्रैल, 1984 को “ऑपरेशन मेघदूत” शुरू किया।
- भारतीय वायु सेना ने प्राकृतिक आपदाओं जैसे वर्ष 1998 में गुजरात में चक्रवात, वर्ष 2004 में सुनामी आदि के दौरान राहत कार्यों में भाग लिया।
- IAF के अन्य महत्त्वपूर्ण ऑपरेशन:
- ऑपरेशन विजय (1961)
दूसरा कश्मीर युद्ध (1965)
बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (1971) -
- ऑपरेशन पूमलाई (1987
- ऑपरेशन कैक्टस (1988)
- कारगिल युद्ध (1999)
- बालाकोट एयरस्ट्राइक
- 2019 का भारत-पाक गतिरोध
प्रधानमंत्री ने वायुसेना दिवस के अवसर बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना के सदस्यों और उनके परिजनों को बधाई दी है।
“वायुसेना दिवस के अवसर पर, साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी बधाई। नभः स्पृशं दीप्तम् के अपने आदर्श वाक्य के अनुरूप, भारतीय वायु सेना ने दशकों से असाधारण निपुणता का परिचय दिया है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है।
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वायु योद्धाओं की वीरता ने आसमान में गर्जना की है और साहस, देशभक्ति और बलिदान के साथ राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा की है।
शाह ने लिखा, “भारतीय वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना कर्मियों को शुभकामनाएं। हमारे वायु योद्धाओं की वीरता आसमान में गरजती रही है, उन्होंने अपने साहस, देशभक्ति और बलिदान से हर पल हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा की है। राष्ट्र के सम्मान की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों को सलाम।”
विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना को हार्दिक बधाई दी
राहुल गांधी ने लिखा, “वायु सेना दिवस पर भारतीय वायु सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को मेरा हार्दिक सम्मान। आपका अटूट समर्पण हमारे आसमान को सुरक्षित और हमारे उत्साह को ऊंचा रखता है। हम आपकी निस्वार्थ सेवा और बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे। जय हिंद।”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं, दिग्गजों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है जिसने शांति और युद्ध के दौरान बार-बार अपनी क्षमता और सामर्थ्य को साबित किया है. मुझे विश्वास है कि भारतीय वायुसेना उत्कृष्टता के अपने मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी.