HiBox App Scam: दिल्ली पुलिस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भेजा समन
Youtubers Summoned For HiBox App Scam: हाईबॉक्स मोबाइल ऐप से जुड़े एक घोटाले मामले में दिल्ली पुलिस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव से पूछताछ कर रही है. इस मामले में कई और यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को समन भेजा गया है. आरोप है कि इन लोगों ने इंटेरेस्ट रिटर्न के वादे के साथ हजारों लोगों को लुभाया है
मोबाइल ऐप के इस स्कैम में 500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है. दिल्ली पुलिस को 500 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं कि उनके फेवरेट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के प्रमोशनल वीडियोज देखने के बाद उन्होंने इस ऐप में इंवेस्ट किया था. इनपर 30 हजार लोगों के साथ स्कैम करने का आरोप भी दर्ज कराया गया है.
इन यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज
रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव के अलावा यूट्यूबर सौरव जोशी, हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, दिलराज सिंह रावत, पूरव झा, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह और अमित जैसे यूट्यूबर्स के खिलाफ हाईबॉक्स मोबाइल ऐप स्कैम मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस कमिश्नर हेमंत तिवारी ने कहा, ‘HIBOX एक मोबाइल एप्लिकेशन है जो एक प्लान के तहत किए गए घोटाले का हिस्सा था. आवेदन के जरिए आरोपी ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत और एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक की गारंटीशुदा रिटर्न का वादा किया था.’ पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि इस मामले के मुख्य आरोपी शिवराम (30), जो चेन्नई का रहने वाला है, उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
ईजीबज और फोनपे की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने एक बयान में यह भी कहा है कि वो दो पेमेंट प्लेटफार्मों- ईजीबज और फोनपे की भी जांच कर रही है. क्योंकि इन ऐप्स ने भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं किया है.
क्या है HIBOX ऐप स्कैम?
हाइबॉक्स ऐप एक इंवेस्टमेंट स्कीम के तौर पर प्रमोट किया गया है. इस ऐप में साइन अप करके पैसे इंवेस्ट कराए जाते हैं. ऐप के जरिए इंवेस्ट करने पर आपको 5 फीसदी तक ब्याज देने का दावा किया जाता है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस को इस मामले में 500 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं. पुलिस ने जांच में पाया कि इस ऐप ने 30 हजार से ज्यादा लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा का चूना लगाया है
ऐप के जरिए कैसे हुई ठगी?
वहीं, इस ऐप के प्रमोटर महीने में 30-90 फीसदी तक का रिर्टन देने का भी दावा करते हैं. जिन लोगों ने इस ऐप में इवेंस्ट किया, उन्हें शुरू के कुछ महीनों में रिटर्न मिला. फिर जुलाई 2024 में इस ऐप में टेक्निकल खामियां सामने आईं. फिर लीगल वैलिडिटी का हवाला देकर पेमेंट रोक दी गई. अब इंवेस्टर्स इससे अपना पैसा निकाल नहीं पा रहे हैं.