युवाओं के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के सर चढ़कर बोल रहा रीलबाजी का भूत…!!

हमीरपुर- आज सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव व रील्स की दीवानगी से सरकारी विभाग भी अछूते नही रहे, आम आदमी के साथ सरकारी कर्मचारी भी इस होड़ में क्यों पीछे रहे। हर कोई वायरल होना चाह रहा है, इसी प्रकार का मामला हमीरपुर जिले के इचौली रेलवे स्टेशन में नियुक्त एक सहायक स्टेशन मास्टर ने अपने ही कार्यालय की रील बना इंस्ट्राग्राम पर किया पोस्ट जो इस समय सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
झांसी मण्डल के रेलवे स्टेशन इचौली में कार्यरत सहायक स्टेशन मास्टर मुकुल पाण्डेय को सोशल मीडिया का नशा इस कदर चढ़ा है कि वह अपने ही कार्यालय इचौली रेलवे स्टेशन के अन्दर लगे पैनलों के पास बैठ कर रील बनाकर इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर पोस्ट करता था उसके एकाउंट में 50 से अधिक वीडियो स्टेशन परिसर के व कार्यालय के बने हुए है। किसी ने उसके इंस्ट्राग्राम एकाउंट से वीडियो डाउनलोड कर रेलवे अधिकारियों को एक्स (ट्वीट) कर दिया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। सहायक स्टेशन मास्टर इचौली ब्रजमोहन साहू ने बताया वायरल रील के बारे में हमे कोई जानकारी नही है।
Read More:Jaipur News : टोंक रोड का नामकरण “भैरों सिंह शेखावत मार्ग” में विलंब पर उपमहापौर ने जताई नाराजगी


Baccarat’s beauty lies in recognizing patterns, but responsible play is key! Seeing platforms like pinoy time casino vip cater to local payment options like GCash is smart – accessibility matters for a smooth experience. Good insights here!