Gurugram News: आपकी उम्र ज़्यादा नहीं लगती’ कहकर भेजा मैसेज, गुरुग्राम में कॉन्स्टेबल पर FIR
गुरुग्राम में एक महिला इन्फ्लुएंसर ने पुलिस कांस्टेबल पर पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि कांस्टेबल ने गाड़ी नंबर से जानकारी निकालकर सोशल मीडिया पर दोस्ती का प्रस्ताव रखा।

गुरुग्राम के सेक्टर 45 निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी ने स्थानीय पुलिसकर्मी (कॉन्स्टेबल) पर उस पर पीछा करने, वाहन नंबर से निजी जानकारी निकालने और सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर गलत संदेश भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्होंने 23 सितंबर को साइबर थाना (ईस्ट) में शिकायत दर्ज कराई थी और 24 सितंबर को FIR दर्ज कराई गई।
घटना के बारे में शिवांगी का विवरण
शिवांगी ने कहा कि 21 सितंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे वह ड्राइव करके घर लौट रही थीं, तभी एक PCR वाहन ने कुछ दूरी तक उनका पीछा किया। घर पहुंचने के लगभग 15 मिनट बाद उनकी एक रील पर ‘सिमरन चोपड़ा’ नाम की फेक आईडी से एक कमेंट आया जिसमें पूछा गया था कि क्या वह वही हैं जो 15 मिनट पहले आरडी कॉलोनी में आई थीं।
इसके बाद संदेशों के माध्यम से बात करने की अपील की गई और कथितत: संदेश भेजने वाले ने कहा कि “पुलिस की नजर तेज होती है” तथा उन्होंने बताया कि वाहन नंबर से मेरी डिटेल निकाली गई और इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच बनाई गई। शिवांगी के अनुसार उसी व्यक्ति ने मैसेज में कहा कि “आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती” और दोस्ती का प्रस्ताव भी दिया गया।
थाने में पूछताछ और SHО का रुख
शिवांगी के मुताबिक उन्होंने शिकायत के बाद पुलिस ने थाने में मामले की पूछताछ की। इस दौरान SHO ने बताया कि कथित कॉन्स्टेबल “दोस्ती ही करना चाह रहा था, गलत इरादे नहीं थे” और कहा कि अगर नहीं करनी हो तो ब्लॉक कर दें। शिवांगी ने कहा कि यह प्रतिक्रिया उन्हें संतोषजनक नहीं लगी और वे अपने हक़ के लिए कार्रवाई जारी रखेंगी।
शिवांगी ने कहा, “मैं 50 साल की होने जा रही हूं। हमें खुद को किस-किस से बचाना होगा — क्या हमें पुलिसवालों से भी बचना होगा? मुझे इसका मुआवजा और सजा दिलानी है।”

पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस प्रवक्ता ने अब तक प्रकाशित बयान में कहा है कि शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। (यदि उपलब्ध हो तो यहाँ पुलिस की ओर से लागू की गई कोई भी प्रशासनिक कार्रवाई — जैसे निलंबन — जोड़ी जा सकती है।)

पीड़िता की पहचान व पृष्ठभूमि
शिवांगी पेशवानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ में प्रीति नागिया के किरदार के लिए भी जानी जाती हैं।


