Jaipur News: सोनू सूद के हाथों सम्मानित हुए डॉ. नवीन शर्मा: डॉ. नवीन शर्मा बने एआई विज़नरी ऑफ द ईयर
जयपुर शहर के एक पाँच सितारा होटल में आयोजित “रेज़िंग भारत समिट एंड अवॉर्ड्स” में डॉ. नवीन शर्मा को “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) विज़नरी ऑफ द ईयर अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बॉलीवुड अभिनेता एवं समाजसेवी सोनू सूद ने प्रदान किया।

डॉ. शर्मा को यह सम्मान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। वे एक वैश्विक तकनीकी नेता (Global Tech Leader) के रूप में जाने जाते हैं और भारत सहित विश्व के अनेक देशों में डिजिटल सुरक्षा व नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
डॉ. शर्मा ग्रीनफिंच ग्लोबल कंसल्टिंग प्रा. लि. के सह-संस्थापक एवं सीआईओ हैं। साथ ही वे गैर-लाभकारी संगठन मॉडर्न डिजिटल इनोवेशन फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं, जो “टेक सबके लिए, सुरक्षित सबके लिए” के विज़न के साथ डिजिटल साक्षरता, साइबर सुरक्षा जागरूकता और तकनीक को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम में मौजूद उद्योग जगत के दिग्गजों और समाज के प्रतिनिधियों ने डॉ. शर्मा की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भारत को वैश्विक एआई और साइबर सुरक्षा हब बनाने की दिशा में प्रेरक व्यक्तित्व बताया।

