Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज: 6 जिलों में आज हल्की बारिश की चेतावनी
राजस्थान में मॉनसून की विदाई इस हफ्ते हो जाएगी। पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 6 जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहा, लेकिन कई जिलों में तापमान 37°C से 39°C के बीच पहुंच गया, जिससे दिन में गर्मी महसूस की गई। वहीं, रात के समय तापमान में गिरावट से हल्की ठंडक का एहसास हुआ। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
करीब साढ़े तीन महीने पहले आया मॉनसून अब विदा हो रहा है। पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की विदाई हो चुकी है और अब पूर्वी राजस्थान से विदा होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार पांच दिन में मॉनसून पूर्वी राजस्थान से भी विदा हो जाएगा। विदा होने से पहले प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून की अंतिम बारिश हो रही है। हालांकि जयपुर सहित दो दर्जन जिलों में बादलों की आवाजाही हो रही है लेकिन दक्षिण राजस्थान के जिले बारिश में भीग रहे हैं। मौसम विभाग का मानना है कि मॉनसून की विदाई के बाद गर्मी के दिन आने वाले हैं।
6 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक आज 24 सितंबर को प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने वाली है। ये सभी छह जिले पूर्वी राजस्थान में स्थित हैं जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूंबर जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मौसम शांत रहने की संभावना जताई है। इसके बाद 27 सितंबर को एक बार फिर से तीन जिलों बारां, झालावाड़ और कोटा में बारिश होने की संभावना जताई है।
दिन में गर्मी, रात के तापमान में कमी
मौसम केन्द्र जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार दिन में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, चूरू में अधिकतम तापमान 38.4, बीकानेर में 37.1, जैसलमेर में 37.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। बाड़मेर में 36.6, फलोदी में 36.8, अलवर में 36.8, जयपुर में 36.5, अजमेर में 34.2, भीलवाड़ा में 35.2, पिलानी में 38.6, सीकर में 35, कोटा में 35.9, चित्तौड़गढ़ में 35.8, हनुमानगढ़ में 37.2, फतेहपुर में 37, करौली में 36.5 और दौसा में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

