Ranbir Kapoor E Cigarette Case: रणबीर कपूर पर केस: NHRC ने आर्यन खान शो के ई-सिगरेट सीन पर नोटिस भेजा
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज में ऑनस्क्रीन बैन की गई इलेक्ट्रिक सिगरेट पीने को लेकर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने रणबीर कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में रणबीर कपूर ने एक छोटा कैमियो रोल किया, जिसमें उनका किरदार ई-सिगरेट पीते हुए दिखाया गया। भारत में ई-सिगरेट का इस्तेमाल और प्रचार बैन है।
इस सीन के आधार पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा है। NHRC सदस्य प्रियांक कानूनगो ने बताया कि उन्होंने इस सीन के खिलाफ रणबीर कपूर, प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करने की अपील की है।


NHRC को यह शिकायत लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी नाम की संस्था ने दी थी। शिकायत में कहा गया कि यह सीन युवाओं को ई-सिगरेट पीने के लिए प्रेरित कर रहा है। NHRC ने पाया कि भारत में ई-सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत किसी भी व्यक्ति या प्लेटफॉर्म द्वारा इसका प्रचार नहीं किया जा सकता। इसके बाद NHRC ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर इस सीन पर रोक लगाने की मांग की है।
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 क्या है?
यह कानून भारत में ई-सिगरेट और इससे जुड़े सभी उपकरणों पर पूरी तरह से रोक लगाता है। इसमें उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ट्रांसपोर्ट, बिक्री, वितरण, स्टोरेज और विज्ञापन सब पर बैन है। यह कानून भारत में ई-सिगरेट और इसके सभी जुड़े उपकरणों पर पूरी तरह से रोक लगाता है। इसमें बनाने, आयात करने, बेचने, रखने और प्रचार करने पर भी पाबंदी है।

