Train Ticket Price: 1 जुलाई से ट्रेन यात्रा होगी महंगी: नॉन-AC ट्रेनों में 1 पैसा और AC में 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा किराया
हमारे लिए सबसे सस्ती टिकट किसकी पड़ती है? लंबे सफर के लिए यकीनन ट्रेन की, क्योंकि यही वो साधन है, जिससे हर वर्ग का इंसान आराम से सफर कर सकता है। अपनी सहूलियत के हिसाब से आप तत्काल ट्रेन टिकट भी करवा सकते हैं और विंडो टिकट भी ले सकते हैं। लेकिन शायद अब ये टिकट आपको मुंह मसोसकर लेनी पड़ेगी, क्योंकि जेब से आपको एक्स्ट्रा पैसे निकालने पड़ेंगे।

बता दें, भारतीय रेलवे कई सालों बाद पहली बार ट्रेनों का किराया बढ़ाने जा रहा है। ये मामूली सी बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू कर दी जाएगी। TOI के अनुसार, नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया जाएगा। वहीं AC क्लास के लिए ये बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर होगी। अगर आप जुलाई से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है नया नियम
रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी (Second Class) में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी। लेकिन अगर यात्रा 500 किलोमीटर से ज्यादा की है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा चुकाना पड़ेगा। इसी तरह, AC क्लास के टिकट में सबसे ज्यादा बदलाव किया गया है। इसमें प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। शहरी (Suburban) ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिससे लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।
500 KM से अधिक सफर पर लागू होगा अतिरिक्त शुल्क
जानकारी के अनुसार, नजदीकी या रोजमर्रा की यात्रा करने वाले लोगों पर इसका असर नहीं होगा। 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले लोग इस बदलाव से बचे रहेंगे। हालांकि 500 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से ट्रेन के किराए में इजाफा देखने को मिल सकता है।
एजेंट्स के लिए नियम हुए सख्त
इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने यह भी ऐलान किया है कि 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यूजर्स को आधार आधारित OTP वैरिफिकेशन पूरा करना होगा। इन नए नियमों से एजेंट के जरिए टिकट बुकिंग सीमित हो जाएगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब एजेंट्स टिकट विंडो खुलने से केवल आधे घंटे के भीतर टिकट बुक कर सकेंगे। यानी, अब AC टिकट के लिए 10 से 10:30 तक ही टिकट बुक कर सकेंगे, जबकि नॉन AC के लिए सुबह 11 से 11: 30 तक का ही समय मिलेगा।
रेल मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार
किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड की तरफ से तैयार किया गया है। यह रेल मंत्रालय के पास भेजा जा चुका है। हालांकि, अभी तक इस प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय की मुहर नहीं लगी है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही नया किराया लागू किया जाएगा।