Indian Railways: रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम: देश के सभी 74,000 कोच और 15,000 इंजनों में लगेंगे हाईटेक CCTV कैमरे
भारतीय रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इलेक्ट्रिक इंजन) में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने का ऐलान किया है । यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

इस प्रोजेक्ट का नॉर्दर्न रेलवे में ट्रायल हो चुका है। यात्रियों और रेलवे स्टाफ से मिले प्रोजेक्ट के रिस्पॉन्स के बाद इसे देशभर में लागू किया जा रहा है।
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों के सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। रेल मंत्रालय ने रविवार को बताया कि यात्रियों की सुरक्षा बढाने के उद्देश्य से सभी 74 हजार डिब्बों और 15 हजार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
सभी डिब्बे में लगेंगे 4 CCTV कैमरे
प्रत्येक डिब्बे में चार सीसीटीवी कैमरे और इंजनों में छह कैमरे लगाऐ जायेंगे। ये कैमरे अत्याधुनिक होंगे और 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार में तथा कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता वाली सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करायेंगे।
ये कैमरे STQC (स्टैंडराइजेशन टेस्टिंग एंड क्वालिटी) सर्टिफाइड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले होंगे, ताकि 100 kmph से ज्यादा स्पीड और कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी फुटेज मिले।
सिर्फ कॉमन एरिया में लगेंगे कैमरे
रेलवे यात्रियों की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सिर्फ डोर के पास कॉमन एरिया में कैमरे लगाएगी। इसके आवला अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि CCTV फुटेज की क्वालिटी और डेटा सिक्योरिटी पर कोई समझौता न हो।
रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि उत्तर रेलवे के लोको इंजन और कोचों में इसके सफल परीक्षण किए जा चुके हैं। प्रत्येक रेलवे कोच में चार डोम सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे । इनमें से दो प्रवेश मार्ग पर और प्रत्येक लोकोमोटिव में छह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसमें लोकोमोटिव के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगाया जायेगा।