Kapil Sharma: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की कपिल शर्मा को धमकी: कनाडा में कैफे पर फायरिंग के बाद हिंदुत्व विचारधारा फैलाने का लगाया आरोप
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी देते हुए हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में बढ़ने नहीं देगा।

कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ आया है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकी दी है। पन्नू ने कपिल पर हिन्दुत्व विचारधारा फैलाने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि कनाडा इस तरह की सोच को अपने देश में बढ़ने नहीं देगा। यह घटनाक्रम तब हुआ जब कनाडा पुलिस सरे शहर में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में खालिस्तानी समर्थकों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पन्नू की धमकी और कैफे पर फायरिंग की घटना ने भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है।
पन्नू ने कहा, ‘कनाडा आपके खेल का मैदान नहीं’
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके कपिल शर्मा पर निशाना साधा है और उन्हें धमकी दी है। इस वीडियो में पन्नू ने कहा, कपिल और मोदी ब्रांड के हर दूसरे हिंदुत्व निवेशक से कहूंगा कि कनाडा आपके खेल का मैदान नहीं है। अपनी खून की कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाइए। कनाडा बिजनेस की आड़ में हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को कनाडा की धरती पर अपनी जड़ें नहीं जमाने देगा। वीडियो में आगे सवाल उठाते हुए कहा गया कि कपिल जो मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं और खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते हैं, वो भारत में निवेश करने के बजाय कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं।
दर्ज हैं 100 से ज्यादा मामले
गृह मंत्रालय और NIA के अनुसार, पन्नू के खिलाफ 104 आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें राष्ट्रद्रोह, आतंकवाद फैलाने की साजिश, और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। SFJ और पन्नू पर भारत में अलगाववाद और युवाओं को भड़काने की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
कपिल शर्मा के कैफे पर हुआ यह हमला केवल एक कॉमेडियन पर नहीं, बल्कि भारतीय नागरिकों और उनके व्यावसायिक प्रयासों पर किया गया सीधा प्रहार है। पन्नू की खुली धमकी इस बात का संकेत है कि खालिस्तानी मानसिकता विदेश में भी भारतीय मूल के लोगों को निशाना बना रही है।
9 जुलाई की रात को फायरिंग हुई कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई। कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले 7 जुलाई को कैप्स कैफे नाम के इस कैफे का उद्घाटन किया था। दावा किया गया कि हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की। इसका वीडियो भी सामने आया।