Tesla Mumbai Showroom Launch Update: भारत में टेस्ला की शुरुआत: Elon Musk की कंपनी ने खोला पहला शोरूम
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है।

अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस टेस्ला शोरूम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे।
दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला आज यानी 15 जुलाई 2025 को भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में लॉन्च करने जा रही है। यह भारतीय बाजार और खासकर इलेक्ट्रिक व्हीआज सेगमेंट के लिए एक बड़ा मौका है। कंपनी पिछले कई सालों से भारत में आने की योजना बना रही थी।
क्या एलन मस्क लॉन्च पर मौजूद होंगे?
- आज होने वाले इस शोरूम लॉन्च को लेकर एक बड़ा सवाल ये है कि क्या एलन मस्क खुद भारत आएंगे। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी आज अपनी योजनाओं की जानकारी देगी।
- इसमें उन कारों का भी जिक्र हो सकता है, जो भारत के लिए पहले से आ चुकी हैं। टेस्ला की योजना है कि शुरुआत में वह कारों को आयात करेगी। यानी अभी भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी।
साल 2016 में कुछ लोगों ने टेस्ला मॉडल 3 के लिए बुकिंग भी की थी। लेकिन बाद में कंपनी ने उन्हें रिफंड कर दिया था। अब टेस्ला ने भारत को अपने अगले ग्रोथ मार्केट के रूप में चुना है और शुरुआत के लिए मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में अपने शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर्स खोलेगी।
ये स्टोर लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगा। यानी यहां न सिर्फ गाड़ियां बेची जाएंगी, बल्कि लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख सकेंगे।
इवेंट में खास मेहमान और मीडिया के लोग शामिल हो रहे हैं। इसके बाद जल्द ही आम जनता के लिए भी शोरूम खोल दिया जाएगा। अभी केवल मॉडल Y को भारत में लॉन्च किया है।
भारत में टेस्ला की एंट्री क्यों है खास?
भारत में टेस्ला की एंट्री अपने आप में खास है। कार लवर्स का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। अब भारतीय कस्टमर्स ड्रीम कार टेस्ला को छू सकेंगे उसकी टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे। यही उनहीं उसे खरीद भी पाएंगे।
दिलचस्प बात ये है कि टेस्ला की भारत में एंट्री की चर्चा 2016 से ही चल रही है, जब एलन मस्क ने Model 3 की प्री-बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट के लिए शुरू की थी। जिसमें भारत भी शामिल था। उस वक्त हजारों भारतीय कस्टमर्स ने एडवांस बुकिंग कर डाली थी। अब, लगभग 8 साल बाद, टेस्ला की ऑफिशियली भारत में शुरू हो गई है। जिससे उन कस्टमर्स की उम्मीदें फिर से जगी हैं।
भारत में EV मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टेस्ला की एंट्री से इस रेस को और बढ़ावा मिलेगा। इससे भारतीय कस्टमर्स को इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक कारों का एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
कब ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव?
कार लवर्स को बेसब्री से इस कार को चलाने का इंतजार हो रहा है। ऐसे में सभी के दिमाग में केवल एक सवाल आ रहा है कि आखिर कब से टेस्ला का स्टीयरिंग अपने हाथों में आएगा। फिलहाल कंपनी ने प्री बुकिंग या टेस्ट ड्राइव और ब्रिक्री शुरू करने की कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। संभावना है आज शोरूम की ओपनिंग के साथ आपको इन सब सवालों के जवाब मिल जाएंगे।