Tesla Model Y: भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y: फुल चार्ज पर 500km और 622km की रेंज, कीमत ₹60 लाख से शुरू
Tesla Model Y को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी।

इलेक्ट्रिक कार को दो वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है। भारत में AWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है। वहीं RWD वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है।
बुकिंग हुई शुरू
कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Model Y की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस कार के फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अलग से देना होगा।
Tesla Model Y की बैटरी और रेंज
Tesla Model Y को सिंगल कॉन्फिगरेशन ऑप्शन के साथ आने वाली है। Model Y RWD वेरिएंट की रेंज 500km तक मिलेगी, जबकि के मॉडल Y लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की रेंज 622km तक मिलेगी। दोनों की ही टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है। इसका RWD वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है, जबकि लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 5.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकता है।
Tesla Model Y की खासियतें
टेस्ला मॉडल Y के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को भारतीय बाजार में दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ पेश किया जा रहा है। इसके RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो लगभग 295 hp की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा 60 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है। जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है।
डिजाइन और फीचर्स
Tesla Model Y के नए वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में कई डिजाइन अपडेट देखने के लिए मिले हैं। इसके फ्रंट में स्लीकर लाइट्स दी गई है, जो इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा मॉडर्न लुक देती है। इसके अलावा, साइज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई है। इसे पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक जैसे पेंट कलर डिजाइन के साथ पेश किया जाता है।