Air India Vs DGCA: एअर इंडिया को DGCA की चेतावनी: नहीं सुधरे हालात तो लाइसेंस हो सकता है रद्द
नई दिल्ली डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एअर इंडिया को गंभीर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि उड़ान संचालन (फ्लाइट ऑपरेशन) में लगातार हो रही गड़बड़ियां बंद नहीं हुईं, तो एयरलाइन का लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है या वापस भी लिया जा सकता है। यह कदम पायलट ड्यूटी शेड्यूलिंग और निगरानी में लगातार और गंभीर उल्लंघनों के कारण उठाया गया है।

एयर इंडिया को जारी आदेश में डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइंस ने स्वेच्छा से इन गलतियों को स्वीकार किया है. यह गंभीर गलतियां फ्लाइट क्रू की शेड्यूलिंग और नियमों की अनदेखी से जुड़ी है. यह पूरा मामला एयरलाइंस के इंटरनल एकाउंटबिलिटी के सिस्टम की विफलता को दिखाता है. डीजीसीए ने अपने आदेश में चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि गंभीर खामियों के बावजूद एयरलाइंस ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की. इन गलतियों के लिए डीजीसीए ने तीनों अधिकारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है।
तीन अधिकारियों पर कार्रवाई
इससे पहले शनिवार को DGCA के आदेश पर एअर इंडिया को 3 अफसरों को हटाया था। इनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल हैं।
इन पर एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन का आरोप है। आदेश के मुताबिक, इन तीनों को तुरंत प्रभाव से क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े किसी भी कार्य से हटा दिया गया है।
12 जून का हादसा बना सख्ती की वजह
गौरतलब है कि 12 जून को लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। हादसे में विमान मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया, जिससे यात्रियों समेत कुल 275 लोगों की मौत हो गई। इस बड़े हादसे के बाद एयरलाइन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
DGCA ने मांगी ऑडिट रिपोर्ट और इंस्पेक्शन डीटेल्स
DGCA ने एअर इंडिया से 2024 में किए गए सभी फ्लाइट इंस्पेक्शन और ऑडिट का ब्यौरा मांगा है। रिपोर्ट में प्लान और अनप्लांड ऑडिट, कॉकपिट निरीक्षण, स्टेशन फैसिलिटी, रैंप चेक, और केबिन ऑडिट जैसी जानकारियां शामिल हैं। DGCA ने अपने फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर्स को 22 जून तक ये विवरण देने का निर्देश दिया है।
मुआवजे की प्रक्रिया शुरू, तीन परिवारों को मिला भुगतान
हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को अंतरिम मुआवजा देना शुरू कर दिया गया है। 20 जून से शुरू हुई प्रक्रिया के तहत अब तक तीन परिवारों को भुगतान किया जा चुका है, जबकि बाकी दावों पर कार्यवाही जारी है।
देश की पूरी एविएशन प्रणाली की होगी 360 डिग्री जांच
DGCA ने देश की पूरी एविएशन प्रणाली की 360 डिग्री स्कैनिंग का फैसला किया है। अब एक विशेष ‘कॉम्प्रिहेंसिव स्पेशल ऑडिट’ होगा। इसके तहत उड़ान संचालन, रखरखाव, लाइसेंसिंग, सुरक्षा प्रबंधन, प्रशिक्षण संस्थान, MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर, ओवरहॉल), ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) जैसी पूरी प्रणाली जांची जाएगी।
सिविल एविएशन महानिदेशक फैज अहमद किदवई के हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है- यह फैसला सिस्टम की कमजोरियों को पहचानकर उन्हें दूर करने और हवाई सुरक्षा संरचना को वैश्विक मानकों पर मजबूत बनाने के लिए लिया गया है।