Jaipur Airport Update: अकासा एयर की गोवा-दिल्ली फ्लाइट जयपुर डायवर्ट: पायलट ड्यूटी टाइम खत्म होने पर फ्लाइट छोड़कर गए
दिल्ली में खराब मौसम के चलते गोवा से दिल्ली जा रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP-1629 को बुधवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया।

इसके बाद पायलट के ड्यूटी टाइम खत्म हो जाने पर वे फ्लाइट छोड़कर चले गए, जिससे यात्रियों को रात भर जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहना पड़ा।
दरअसल, 9 जुलाई की शाम 4 बजकर 12 मिनट पर अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट QP – 1629 ने गोवा से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद शाम लगभग साढ़े 6 बजे फ्लाइट दिल्ली एयर स्पेस में पहुंच गई। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। इसके बाद दिल्ली एटीसी ने अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया। शाम 7 बजकर 30 मिनट पर फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट में लैंड हो गई। इसके बाद पायलट ने फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने की क्लीयरेंस मिलने का इंतजार किया। लेकिन देर रात तक एटीसी से टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली। ड्यूटी टाइम पूरा होने पर पायलट फ्लाइट छोड़कर निकल गए।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
कई यात्री फ्लाइट से ही दिल्ली जाना चाहते थे, जिन्हें गुरुवार सुबह 8 बजे की अगली फ्लाइट की जानकारी दी गई। लेकिन जब यात्री सुबह एयरपोर्ट पहुंचे तो बताया गया कि फ्लाइट में और देरी होगी। बाद में उन्हें दोपहर 12 बजे के बाद रवाना करने की सूचना दी गई।
90 मिनट तक फ्लाइट में कैद रखा गया
यात्री एमली सिंह ने बताया कि फ्लाइट को डायवर्ट करने के बाद 90 मिनट तक सभी को फ्लाइट में ही बंद रखा गया। इस दौरान न कोई सूचना दी गई और न ही भोजन या पानी की व्यवस्था हुई। उन्होंने एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है।
विदेशी पर्यटक और मेडिकल इमरजेंसी में यात्री भी परेशान
गोवा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले मनवीर सिंह ने कहा कि कंपनी के इस व्यवहार से सबसे ज्यादा परेशानी उन पैसेंजर को हो रही है, जिनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट थी। मेरे साथ कुछ विदेशी पर्यटक भी थे। जिन्हें दिल्ली से कहीं और जाना था। लेकिन एयरलाइन कंपनी द्वारा अब तक कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। इससे हमें अब जयपुर में परेशान होना पड़ रहा है। हमारे पास कोई दूसरा विकल्प तक नहीं है।
एयरलाइन का बयान
अकासा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर खेद जताया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में खराब मौसम के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। हम यात्रियों की परेशानी को समझते हैं और जयपुर से दिल्ली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।