Gujarat Saurashtra Bridge Accident Tragedy: गुजरात में वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा: महिसागर नदी से अब तक 15 शव बरामद
गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटने के बाद महिसागर नदी से 15 शव निकाले जा चुके हैं। NDRF को गुरुवार सुबह 2 शव मिले, जबकि 13 बुधवार को ही बरामद हो चुके थे। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। अभी भी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश जारी है।

गुजरात में भारी बारिश के बीच ब्रिज टूटने की बड़ी घटना सामने आई है। आणंद और वडोदरा को आपस में जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज बुधवार सुबह गिर गया। इसके चलते कई वाहन नदी में जा गिरे। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस हादसे में एक टैंकर गिरते-गिरते बचा। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वडोदरा कलेक्टर डॉ. अनिल धामेलिया के अनुसार नदी से 9 डेडबॉडी निकाली गई हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। पटेल ने कहा कि पूर्व में ब्रिज की रिपेयरिंग की गई थी। तो वहीं दूसरी ओर इस घटना पर विपक्ष ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने पूछा कि इस हादसे के कौन जिम्मेदार है?
45 साल पुराना ब्रिज और सुसाइड ब्रिज की पहचान स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पुल करीब 45 साल पुराना था, और इसे कई बार ‘सुसाइड ब्रिज’ के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि इसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहद लचर थी। इलाके के नागरिकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बार-बार ब्रिज की मरम्मत और नया निर्माण कराने की मांग की थी लेकिन सरकारी फाइलों में यह पुल मौत की लाइन पर पड़ा रहा।
2015 में पुल की बेयरिंग बदलनी पड़ी थी
गंभीरा पुल का निर्माण 1981-82 में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने किया था। जानकारी के मुताबिक 2015 में भी गंभीरा पुल जर्जर पाया गया था। उस समय सरकार ने इसका निरीक्षण करवाया था और बेयरिंग बदलनी पड़ी थी। यह स्थिति इसलिए बनी थी, क्योंकि पुल के निर्माण में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया था।
हादसे की देखे तस्वीरें…………




