Bollywood news: जब करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटी: जानिए क्या था रिश्ते के अंत का कारण
साल 2002 में करिश्मा-अभिषेक ने सगाई की थी दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. हालांकि, कुछ महीने के बाद ही दोनों की रिश्ता खत्म हो गया. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि आखिर उन्होंने इस सिचुएशन से कैसे डील किया।

संजय कपूर के साथ शादी करने से पहले करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन के साथ हुई थी। जया बच्चन ने बहुत ही फख्र के साथ एलान किया था कि करिश्मा कपूर उनके घर की बहू बनने जा रही हैं। हालांकि किसी वजह से दोनों ने सगाई तोड़ दी। साल 2015 में अमिताभ बच्चन ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बताया कि आखिर दोनों की सगाई क्यों टूटी थी।
पांच साल तक चला रिश्ता
करिश्मा और अभिषेक कथित तौर पर पांच साल तक रिश्ते में रहे। उनकी सगाई का जश्न धूमधाम से मनाया गया। करिश्मा ने खुद बच्चन परिवार में शामिल होने को लेकर खुशी जताई थी। उन्होंने कहा था ‘इस परिवार का हिस्सा बन कर बहुत अच्छा लगेगा।’ हालांकि, सगाई ज्यादा दिन नहीं चली। कुछ ही महीनों बाद शादी रद्द कर दी गई। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। हालांकि माना जा रहा है कि दोनों परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। करिश्मा की मां अभिषेक की कामयाबी से खुश नहीं थीं।
परिवार ने दिया साथ
सगाई टूटने के कुछ वक्त बाद करिश्मा ने सुभाष झा से इस सिचुएशन के बारे में बात की थी उन्होंने बताया था कि वो समय उनके लिए काफी दर्दनाक था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पूरे परिवार ने मिलकर उन्हें इससे बाहर निकाला था। एक्ट्रेस ने कहा कि अब समय आ गया है कि मैं बोलूं, इस साल की शुरुआत मेरे लिए दर्दनाक थी. मैं नहीं चाहती कि कोई भी लड़की इससे गुज़रे, मुझे अपने दुख और दर्द से खुद ही निपटना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि समय के साथ सब अच्छा हो जाता है।
किस्मत में है, वो होगा
करिश्मा ने कहा कि हालांकि, मैं बहुत कुछ झेल चुकी हूं, लेकिन जो कुछ भी हुआ है। मैं उससे समझौता भी कर चुकी हूं. मैं बस इतना ही कहूंगी कि जो किस्मत में लिखा है। वह होना ही है। मैं अपनी परेशानियों का सामना करने के लिए मेंटली तौर पर तैयार नहीं थी। लेकिन आपको बस अपने हिसाब से चलना होता है। उन्होंने ये भी बताया कि अगर उनकी फैमिली उनके साथ नहीं होती तो शायद वो इस परेशानी से कभी बाहर नहीं आ पाती।
करिश्मा का संजय से रिश्ता टूटा
साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के कारोबारी संजय कपूर से शादी की। हालांकि उनका रिश्ता जल्दी ही टूट गया। दोनों की लड़ाई सार्वजनिक हो गई। पहले जोड़े ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन बाद में दोनों ने एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए।