FASTag System News Update: FASTag बंद होने की खबर अफवाह: सड़क परिवहन मंत्रालय ने किया खंडन
1 मई 2025 से FASTag बंद होने की खबरों को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने शुक्रवार को सफाई दी है।

मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसी सभी खबरें अफवाह हैं। फिलहाल, FASTag ही देश में टोल वसूली का आधिकारिक माध्यम बना रहेगा।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 1 मई से FASTag को हटाकर सरकार सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम लागू करने जा रही है। इस पर मंत्रालय ने कहा है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।
बैरियर-लेस टोल सिस्टम का ट्रायल जारी
सरकार वर्तमान में बैरियर-लेस टोलिंग सिस्टम का परीक्षण कर रही है, जिसमें ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) तकनीक और FASTag को मिलाकर टोल वसूली की जाएगी। यह सिस्टम टोल प्लाजा पर वाहनों को बिना रोके टोल काटने की सुविधा देगा, जिससे समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
कुछ चयनित टोल प्लाजा पर इस तकनीक का ट्रायल चल रहा है। ट्रायल पूरा होने और यूज़र फीडबैक मिलने के बाद ही इसे देशभर में लागू किया जाएगा।
क्या होता है FASTag?
FASTag एक स्टिकर होता है जिसे वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। यह RFID (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक पर आधारित होता है। टोल प्लाजा पर लगे कैमरे इस टैग को स्कैन कर लेते हैं और टोल की राशि स्वचालित रूप से जुड़े वॉलेट या बैंक अकाउंट से काट ली जाती है। इससे वाहन चालकों को टोल पर रुकने की जरूरत नहीं होती और ट्रैफिक जाम भी नहीं लगता।
कहां से खरीदें FASTag?
बैंक और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं फास्टैग
देश के किसी भी टोल प्लाजा से आप फास्टैग खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI, कोटक बैंक की ब्रांच से भी आप इसे खरीद सकते हैं। पेटीएम, अमेजन, गूगल पे जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी आप इसे खरीद सकते हैं। फास्टैग अकाउंट को इस ऐप से लिंक करके पेमेंट भी कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट को इस ऐप से लिंक कर सकते हैं। इससे जब भी आप किसी टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो टोल टैक्स आपके अकाउंट से कट जाएगा। फास्टैग खरीदते समय आपके पास ID प्रूफ और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।
व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करने के लिए क्लिक करें……………