Chandauli Uttar Pradesh News Update: आरक्षण की मांग को लेकर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का धरना प्रदर्शन: पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
चंदौली, उत्तर प्रदेश चंदौली जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के बैनर तले आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक स्वर में सरकार से अति पिछड़ी जातियों को 25% आरक्षण कोटा देने की मांग की।

धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी (DM) को सौंपा। इसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अति पिछड़ी जातियों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण में समुचित भागीदारी मिलनी चाहिए।
प्रमुख मांगें
ज्ञापन में जिन जातियों के लिए आरक्षण की मांग की गई है, उनमें निम्न जातियाँ शामिल हैं:
बिंद, केवट, कश्यप, निशाद, नाई, विश्वकर्मा, पाल, प्रजापति, चौहान, मौर्य, अंसारी, डफली, हाफ़जी, कुरैशी, बियार, मल्लाह आदि।
पार्टी का कहना है कि इन समुदायों को समाज में बराबरी का हक तभी मिलेगा जब उन्हें शिक्षा, रोजगार और प्रतिनिधित्व में आरक्षण के माध्यम से समान अवसर दिया जाएगा।
नेताओं ने क्या कहा?
धरना स्थल पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश बिंद ने कहा, “सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है, लेकिन धरातल पर इन जातियों को आज भी हाशिए पर रखा गया है। हम 25% आरक्षण कोटा दिए जाने की मांग के साथ आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।” इस मौके पर पार्टी के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता हिमांशु पाठक, निरहु बिंद, राजेश खरवार, अनिल यादव, और आलोक सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने सरकार से तत्काल प्रभाव से उचित निर्णय लेने की मांग की।