gold and silver prices: सोने ने तोड़े रिकॉर्ड: जयपुर में 10 ग्राम का भाव 97,900 रुपए तक पहुंचा
भारत में सोने के दामों ने गुरुवार, 17 अप्रैल को नया रिकॉर्ड बना लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और घरेलू बाजार दोनों में ही सोने की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।

दुनियाभर में जारी आर्थिक अस्थिरता और निवेशकों के रुझान के चलते सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल दर्ज हुआ है। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में 10 ग्राम स्टैंडर्ड (24 कैरेट) सोने की कीमत 100 रुपए की तेजी के साथ 97,900 रुपए तक पहुंच गई। वहीं, चांदी की कीमत भी 98,300 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
सोने की कीमतों में तेजी के तीन मुख्य कारण:
-
वैश्विक मंदी और ट्रेड वॉर की आशंका
अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की संभावना बढ़ गई है, जिससे वैश्विक आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं। निवेशक ऐसे माहौल में सोने को सुरक्षित विकल्प मानते हैं, जिससे इसमें तेजी देखी जा रही है। -
रुपए में कमजोरी
डॉलर के मुकाबले रुपए में इस साल लगभग 4% की गिरावट दर्ज की गई है। चूंकि भारत सोने का बड़ा आयातक है, इसलिए कमजोर रुपया सीधे तौर पर सोने की कीमतों को प्रभावित करता है। -
शादी-विवाह का सीजन
देश में शादी-विवाह का सीजन शुरू हो गया है, जिससे सोने के आभूषणों की मांग बढ़ रही है। देश के प्रमुख शहरों में ज्वेलर्स के अनुसार, ऊंचे दामों के बावजूद ग्राहकों की खरीद में कमी नहीं आई है।
1.10 लाख रुपए तक जा सकता है सोना
सर्राफा व्यापारी नरोत्तम लाल का कहना है कि यदि वैश्विक आर्थिक हालात यूं ही बने रहे, तो इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इसका असर भारतीय बाजार में भी दिखेगा और 10 ग्राम सोने की कीमत 1.10 लाख रुपए तक जा सकती है। यही अनुमान अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने भी जताया है।
97 हजार 900 रुपए पहुंचा सोना
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 900 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 91 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 79 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 64 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 98 हजार 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।