Chittorgarh News: खाटू के बाद सांवलिया सेठ मंदिर में भी हड़कंप: बैग विवाद में श्रद्धालुओं की पिटाई
राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। खाटू श्यामजी मंदिर में संदिग्ध बैग मिलने की घटना के कुछ ही दिन बाद अब सांवलिया सेठ मंदिर में भी ऐसी ही लापरवाही सामने आई है। सोमवार सुबह मंदिर परिसर में एक अज्ञात बैग मिलने से हड़कंप मच गया। यह बैग प्रसाद की किसी दुकान से खरीदे बिना ही सीधे मंदिर परिसर में रखा गया था।

चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ मंदिर के नजदीक श्रद्धालुओं की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, कुछ श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए थे। जहां बैग रखने को लेकर उनका दुकानदारों से विवाद हो गया। इतनी सी बात से गुस्साए दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी।
मंदिर प्रशासन और पुलिस सतर्क
मंदिर में अचानक unattended बैग मिलने की सूचना मिलते ही मंदिर प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी बुलाया गया और पूरे परिसर को खाली कराकर बैग की जांच की गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि बैग में कोई खतरनाक वस्तु नहीं मिली — उसमें सामान्य पूजा सामग्री और कपड़े थे। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि बिना चेकिंग और बिना किसी दुकान रसीद के कोई बैग मंदिर तक कैसे पहुंच गया?
बैग रखने को लेकर विवाद
यहां एक दुकानदार के यहां बैग रखने के बाद प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदारों और श्रद्धालुओं के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप में तब्दील हो गया। इस दौरान दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को लाठी-डंडे और चप्पल फेंककर मारना शुरू कर दिया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दुकानदारों की भीड़ कुछ युवकों को बेरहमी से पीटती हुई नजर आ रही है। यह घटना मण्डफियाथाने के पास की बताई जा रही है।
पुलिस ने क्या कहा?
जानकारी देते हुए मंडफिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की यह घटना शनिवार की है। बाहर से आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच बैग रखने को लेकर कहासुनी हुई थी। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने श्रद्धालुओं पर लठ बरसाने शुरू कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर आ गई थी। इस मामले में दोनों पक्ष ने कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित रिपोर्ट थाने में दी है।

