Narendra Modi Elon Mus: PM मोदी और एलन मस्क के बीच फोन पर बातचीत: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में सहयोग पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अप्रैल को टेस्ला के CEO एलन मस्क से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में आपसी सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा हुई।

इस बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की………उन्होंने लिखा, “एलन मस्क से बात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हुई हमारी मुलाकात के विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत दौरे पर आएंगे टेस्ला के अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारी अप्रैल माह में भारत का दौरा करेंगे। वे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), भारी उद्योग मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH), और वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। चर्चा का केंद्र बिंदु भारत में टेस्ला के संभावित संचालन और निवेश से जुड़े मुद्दे होंगे।
महाराष्ट्र और गुजरात हो सकते हैं मैन्युफैक्चरिंग हब
टेस्ला भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए महाराष्ट्र के चाकन और संभाजीनगर के साथ गुजरात को प्राथमिक विकल्प के रूप में देख रही है। कंपनी यहां शुरुआती चरण में 3 से 5 बिलियन डॉलर (करीब 2.7 से 4.3 लाख करोड़ रुपए) तक का निवेश कर सकती है।
भारत में टेस्ला ने शुरू की हायरिंग
टेस्ला ने भारत में अपने परिचालन के संकेत देते हुए हायरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कंपनी ने 17 फरवरी को लिंक्डइन पर 13 पदों के लिए वैकेंसी जारी की थी। इन पदों में कस्टमर सर्विस और बैकएंड ऑपरेशंस से जुड़े रोल शामिल हैं।
इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद बढ़ी संभावनाएं
टेस्ला और भारत के बीच बातचीत का सिलसिला पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है, लेकिन ऊंची इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से कंपनी भारत में निवेश से बचती रही। अब सरकार ने 40,000 डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) से ज्यादा कीमत वाली इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को 110% से घटाकर 70% कर दिया है, जिससे भारत में टेस्ला के प्रवेश की संभावनाएं काफी मजबूत हुई हैं।
व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लीक करे