Film War 2 New Poster: ऋतिक, जूनियर एनटीआर और कियारा का एक्शन अवतार: ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर धमाकेदार अंदाज में जारी
ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का बुधवार को एक और पोस्टर जारी कर दिया गया है। नए पोस्टर में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म को लेकर मेकर्स का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक साबित होगी।

यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘वॉर 2’ का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। पोस्टर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के किरदार के बीच जबरदस्त टक्कर की झलक है। इस पोस्टर पर फैंस ने भी रिएक्शन दिए हैं।
पोस्टर में ऋतिक तलवार के साथ एक्शन मोड में दिख रहे हैं। जबकि जूनियर एनटीआर का गुस्से से भरा लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कियारा आडवाणी भी पोस्टर में बंदूक के साथ दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं।

इस पोस्टर के साथ ही फिल्म को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर भी लॉन्च किया जा सकता है।
यूजर्स ने भी दिए रिएक्शन
‘वॉर 2’ फिल्म के इस नए पोस्टर को फैंस ने भी खूब पसंद किया है। यूजर्स ने इस पर खूब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर्स लिखता है, ‘मुझे यह पोस्टर अच्छा लगा।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘जय एनटीआर।’ वहीं ऋतिक के फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में हाजिरी लगाई। ऋतिक के लुक पर फायर और हार्ट इमोजी बरसाए हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। महज 30 दिन ही इस फिल्म काे रिलीज होने के लिए बचे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अर्यान मुखर्जी हैं।