Amit Shah Jaipur Visit Update: जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह: दादिया में सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। यहां से हेलिकॉप्टर से दादिया के लिए रवाना होंगे। आज (गुरुवार) दादिया में सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव का शाह उद्घाटन करेंगे। सभा के बाद शाह लंच पर सत्ता व संगठन के काम की चर्चा कर सकते हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह साढ़े 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे जयपुर शहर के पास रिंग रोड स्थित दादिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे सहकार और रोजगार उत्सव का शुभारंभ करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। ऐसे में केंद्र सरकार सहकार पर विशेष ध्यान दे रही है और हर पात्र परिवार को सहकारिता के तहत मिलने वाले तमाम लाभ देने की मुहिम चला रही है। इसी के तहत जयपुर के दादिया गांव में सम्मेलन हो रहा है, जिसे संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह आ रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। केन्द्र ने राज्यों को सहकारिता में 54 टास्क दिए हैं। इसी के तहत प्रदेश में सहकार सम्मेलन किया जा रहा है। सभा से पहले शाह पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। शाह मंच से 24 अन्न भंडारण गोदाम और 64 मिलेट्स आउटलेट्स का वर्चुअल लोकापर्ण भी करेंगे। इस मौके पर अमित शाह सरकारी नौकरी पाने वाले 8 हजार नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। चार जिलों के नव चयनित अभ्यर्थियों और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
दादिया में पीएम मोदी भी कर चुके हैं संबोधित
जयपुर के दादिया गांव में जिस जगह आज (गुरुवार) अमित शाह की सभा होने जा रही है, उस जगह पीएम मोदी 2 बार जनसभा कर चुके हैं। दादिया में पीएम मोदी की पहली सभा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक पहले 25 सितम्बर 2023 को हुई थी।
इसके बाद प्रदेश में बीजेपी सरकार की पहली वर्षगांठ 17 दिसम्बर 2024 को भी पीएम मोदी आए थे। इसी जगह से पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास किया था। पहली बार राजस्थान-मध्य प्रदेश की परियोजना के समझौते को भी सार्वजनिक किया गया था।