Chandauli Theft Gang Arrest: चंदौली पुलिस की बड़ी कामयाबी: स्कूल और ऑफिस में चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार: 11 लाख का सामान बरामद
यूपी के जनपद चंदौली से मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा स्कूल, हाईवे की दुकान व कार्यालय को निशाना बनाने वाले अंतरप्रांतीय गैंग के 4 सदस्यों को चोरी के लगभग 11 लख रुपए मूल्य के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गैंग के दो सदस्य फरार हो गए।इस खुलासे लगभग एक दर्जन चोरियों का पर्दाफाश हुआ है।

चोरों द्वारा महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटाओ का अंजाम देते थे।चंदौली जनपद की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने विद्यालयों, हाईवे के किनारे दुकानों व ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम देकर, बैटरी, इन्वर्टर सीपीयू ,लैपटॉप,आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 11 लख रुपए मूल्य की चोरी के सामान भी बरामद किए हैं। कुल लगभग एक दर्जन चोरियों का खुलासा भी हुआ है।
उसके पास से 18 अदद बैटरा, 08 अददइन्वर्टर, 04 अदद कम्प्यूटर व 01 अदद प्रिन्टर 01, 04 अदद मानिटर, 01 अदद लैपटाप, 03 अदद कूलर, 03 अदद रेफ्रीजरेटर 01 अदद कुर्सी, 01 अदद आलमारी लोहे की, 01 अदद साउण्ड सिस्टम, 01 अदद स्टैण्ड पंखा, 01 अदद मैजिक ACCTATA, एक अदद लोहे का रॉड बल्लम बरामद हुआ है।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र मेंविगत कुछ समय से विभिन्न थाना क्षेत्र के पंचायत भवन आदि में हो रहे इन्वर्टर बैट्री, कम्प्युटर, CPU, फर्नीचर चोरी के सम्बन्ध में अपराध एव अपराधियो के सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा कर रहे थे कि उसी समय मुखबीर खास ने आकर बताया कि साहब पिछले कुछ समय से जगह जगह पंचायत भवनों तथा अन्य स्थानो से इन्वर्टर बैटरी व अन्य समानो की जो चोरी हो रही है। उन चोरियो को अंजाम देने वाले चोरो का गिरोह चोरी किये गये सामानों को मैजिक गाडी में लादकर सामान को प्लास्टिक से ढककर कुरहना वाराणसी रिंग रोड़ के पास है और कही बिहार जाने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाये तो चोरी के माल के साथ पकडे जा सकते है। इस सूचना पर माल बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु हम पुलिस वाले कुरहना वाराणसी रिंग रोड़ पर पहुंचे कि हम पुलिस वालो को अचानक से देखकर मैजिक के पास मौजूद व्यक्तियो को हम पुलिस बल द्वारा दौडाकर 4 व्यक्ति को मौके पर पकड लिया गया।
मौके पर देखा गया तो बिना नम्बर प्लेट के जो मैजिक माल वाहन है जिस पर समान रखकर काले रंग की प्लास्टिक से ढका गया है मैजिक को चलाने वाले चालक का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1. कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली बता रहा है मैजिक के पास मौजूद अन्य व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः. 2. रणजीत बिन्द पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली 3. संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व० पतिराम प्रसाद निवासी ग्राम बिलारीडीहमहेवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 4. पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी खेदन का पुरवा सुरहा थाना अदलहाट मिर्जापुरको पकड़ लिया गया।
पकडे गये व्यक्तियो से वाहन पर लदे सामानो के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बता रहे है कि साहब हम सभी व भागने वाला दीपक बिन्द आपस मे मिलकर पिछले काफी दिनो से जनपद चन्दौली के अलग अलग स्थानो मे बने पंचायत भवन, अस्पताल, सरकारी संस्थान, व मकानोआदि से इन्टवर्टर, बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी व अन्य सामानो को चुराकर इसी मैजिक पर लादकर एक जगह एकत्र करके उसे बेचते है तथा उससे जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बराबर बराबर बॉट लेते है। पूछताछ में यह भी बताये कि पंचायत भवनों में चोरी करने मे हमलोगो को आसानी रहती है।
इसलिए हमलोग अलग अलग क्षेत्रो में घुमफिर कर दिन में पंचायत भवन आदि की रेकी कर देख लेते है तथा रात में इसी मैजिक का इस्तेमाल करके पंचायत भवनो, आदि स्थानो से इन्टवर्टर बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी आदि की चोरी करते है। पंचायत भवनो आदि सरकारी संस्थानो को विशेषकर टार्गेट करते है जहाँ रात्रि में रखवाली हेतु कोई नहीं रहता है। पिछले कुछ दिनो मे किये गये चोरी का माल जो हमलोग छुपाकर रखे थे आज उसी माल को बेचने के लिए हम लोग बिहार जा रहे थे। वहाँ जिस व्यक्ति से अधिक पैसा मिलता उसी व्यक्ति को माल बेच देते है। इसके पहले भी काफी सामान हम लोग बिहार एवम् चलते हुए वाहन चालको को बेच दिया है। पकडे गये व्यक्तियो से यह पूछा गया कि चोरी के माल को बिहार ही बेचने के लिए क्यो जा रहे थे। इसपर बता रहे है कि साहब हम लोग जिला चंदौली के विभिन्न क्षेत्रो में चोरी करते है। चूंकि बिहार मे सामान बेचने में आसानी होती है। इसलिए हम लोग चोरी के माल को बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। कि आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया।