Axiom Mission-4: अंतरिक्ष से लौटे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला: पत्नी को गले लगाया: बेटे को गोद में उठाया
अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को पत्नी कामना और 6 साल के बेटे किआश से मुलाकात की। शुभांशु ने पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाया।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन गुजारने के बाद पृथ्वी पर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला बुधवार को अमेरिका के टेक्सास शहर में अपनी पत्नी कामना शुक्ला और बेटे कियाश से मिले। इस दौरान वह बहुत भावुक नजर आए। शुभांशु ने अपनी पत्नी को गले लगाया और बेटे को देखते ही गोद में उठा लिया। शुभांशु की अपने परिवार से दो महीने बाद मुलाकात हुई थी। शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की जानकारी दी और तस्वीरें जारी की हैं।
शुभांशु ने पोस्ट के जरिए बताया- अंतरिक्ष में जाने से पहले वे 2 महीने क्वारंटीन थे। उन्हें परिवार से 8 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होती थी। मेरे छोटे बेटे को बताया गया कि उसके हाथों में कीटाणु हो सकते हैं, इसलिए वह पापा को नहीं छू सकता। हर बार वह अपनी मां से मासूमियत से पूछता, ‘क्या मैं अब हाथ धोकर पापा को छू सकता हूं?
दरअसल, स्पेस स्टेशन जाने से पहले एस्ट्रोनॉट को क्वारंटीन किया जाता है, ताकि ISS में किसी तरह के कीटाणु न पहुंचें। एक्सियम मिशन 4 के तहत 25 जून को शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे।
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, ‘सफल लैंडिंग के लिए ईश्वर को धन्यवाद करता हूं। जिन लोगों ने हमारे बच्चे को आशीर्वाद दिया, उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। दुआएं और बधाई देने वालों का हम आभार व्यक्त करते हैं। बच्चा ऐसी जगह से वापस आया, जहां पर किसी का नहीं सिर्फ ऊपर वाले का जोर रहता है. ड्रैगन कैप्सूल की सफल लैंडिंग के समय हम भगवान को याद कर रहे थे।’ उन्होंने कहा, बेटे की सुरक्षित वापसी पर दिल को सुकून मिला है।कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद वो जब भी आएगा। उससे बात होगी. पिछले डेढ़ साल से बेटे से आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई है। लेकिन अब उससे मिलने का समय नजदीक आ गया है। शुभांशु शुक्ला की मां पत्रकारों से बात करते हुए भावुक नजर आईं। उन्होंने भी बेटे की सुरक्षित वापसी पर ईश्वर का आभार जताया।