Ramdev Said I Did Not Take Anyone’s Name: रामदेव का शरबत जिहाद बयान बना सियासी मुद्दा: कांग्रेस और मुस्लिम संगठनों का विरोध
योग गुरु बाबा रामदेव ने ‘शरबत जिहाद’ पर दिए अपने विवादित बयान का बचाव किया है। शुक्रवार को मथुरा में मीडिया से बातचीत के दौरान रामदेव ने कहा “मैंने किसी कंपनी का नाम नहीं लिया था।

अगर रूह अफजा वालों ने इसे अपने ऊपर ले लिया, तो शायद वे जिहाद कर रहे होंगे। रामदेव ने कहा कि अगर किसी कंपनी को लगता है कि वह इस्लाम को समर्पित है, मस्जिद और मदरसे बना रही है, तो फिर उन्हें गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा – “यह मुद्दा सनातनियों से जुड़ा है। सनातनियों को समझना चाहिए कि कौन सा काम सनातन का गौरव बढ़ा रहा है और कौन सा इस्लाम का प्रचार कर रहा है। अब किसी को इससे पीड़ा होती है तो हो, ये शरबत जिहाद है तो है।
क्या कहा था रामदेव ने अपने वीडियो में?
12 अप्रैल को बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कहते नजर आए –
“मैंने एक वीडियो डाला, जिससे लोगों को मिर्ची लग गई। हजारों वीडियो मेरे खिलाफ बने। कहा गया कि मैंने शरबत जिहाद का नया शिगूफा छोड़ दिया। अरे, मैंने क्या छोड़ा? ये तो है ही – लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद… हम तो गौ सेवा करते हैं। हमदर्द वाले बताएं, उन्होंने कौन सी गौशाला खोली?”
रामदेव ने आगे कहा “संविधान ने मुझे बोलने का अधिकार दिया है, इसलिए मैं बोलूंगा। मैंने नहीं कहा कि वे आतंकी हैं, लेकिन इस्लाम के प्रति निष्ठा तो है। इसमें गलत क्या है? मैंने ये भी नहीं कहा कि मदरसे बनाना गलत है। मैंने कहा कि सनातनी गुरुकुल बनाएं। हम उदारवादी हैं, रुह अफजा भी पिएंगे, लेकिन हम तो आतंकियों को ताकत नहीं देंगे।
मुस्लिम जमात और कांग्रेस का विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने 14 अप्रैल को बयान जारी करते हुए कहा –
“रामदेव अपने शरबत का प्रचार करें, लेकिन रूह अफजा को जिहाद से न जोड़ें। अगर उन्हें ‘जिहाद’ शब्द से इतनी मोहब्बत है तो लोग भी कह सकते हैं – योग जिहाद, गुरु जिहाद, पतंजलि जिहाद।”
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 15 अप्रैल को रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा –
“बाबा रामदेव प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए धर्म और नफरत का सहारा ले रहे हैं। इससे देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हो रही है।”
दिग्विजय सिंह ने इस बयान को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और कहा कि कांग्रेस पार्टी संसद से सड़क तक इसका विरोध करेगी।
व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करने के लिए क्लिक करें…………………
https://whatsapp.com/channel/0029VaMl11FFy7282JXcAg1q