Delhi Building Collapse Accident Photos Update: दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत ढही, अब तक 4 की मौत
दिल्ली राजधानी के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात लगभग 2:50 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई। इस भयावह हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

जबकि 10 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस, दमकल विभाग और NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
22 से अधिक लोग मलबे में दबे, 14 को किया गया रेस्क्यू
पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त इमारत में 22 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अब तक 14 लोगों को सुरक्षित निकाल कर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने इनमें से चार को मृत घोषित कर दिया है। बाकियों का इलाज जारी है।
तेज आंधी-तूफान और बारिश बनी हादसे की वजह
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि रात करीब 2:50 बजे मकान ढहने की सूचना मिली थी। जब मौके पर टीम पहुंची, तब पूरी इमारत धराशायी हो चुकी थी और लोग मलबे में दबे हुए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दिल्ली में अचानक तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपाया, जिससे कई इलाकों में नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि मौसम की मार के चलते ही यह इमारत भी ढह गई।

विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने MCD पर साधा निशाना
मौके पर पहुंचे मुस्तफाबाद से विधायक और दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने हादसे के लिए MCD की लापरवाही और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, “चुनाव जीतने के बाद मैंने इस इमारत को खतरनाक बताया था और इस बाबत LG और MCD को आगाह किया था। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
बिष्ट ने बताया कि मुस्तफाबाद इलाके में कई अवैध और जर्जर इमारतें हैं। साथ ही उन्होंने बिजली कंपनियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये कंपनियां गरीबों को बिजली कनेक्शन नहीं देतीं। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है।
एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा
दिल्ली में यह हादसा एक हफ्ते के भीतर दूसरी बड़ी इमारत गिरने की घटना है। इससे पहले 11 अप्रैल को मधु विहार में एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत की दीवार धूल भरी आंधी के दौरान गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि दो लोग घायल हो गए थे।
पूर्वी दिल्ली के एडीसी विनीत कुमार ने बताया था कि उन्हें शाम 7 बजे PCR कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि दीवार पूरी तरह से गिर चुकी थी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।