Gold Rate Today Update: सोने-चांदी के दाम में गिरावट: 10 ग्राम सोना 479 रुपए सस्ता, चांदी 1,447 रुपए घटी
आज 28 फरवरी (बुधवार) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 479 रुपए घटकर 85,114 रुपए पर आ गया। जबकि कल इसका दाम 85,593 रुपए था। 19 फरवरी को सोने ने 86,733 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया था।

एक किलो चांदी का भाव भी 1,447 रुपए गिरकर 93,601 रुपए प्रति किलो हो गया। कल इसका दाम 95,048 रुपए प्रति किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो का ऑलटाइम हाई बनाया था।
इस साल 90 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, ब्याज दरों में कटौती और वैश्विक तनाव से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। गोल्ड ETF में निवेश बढ़ने के कारण डिमांड भी बनी हुई है। ऐसे में इस साल सोने का भाव 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है। जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) कहते हैं। यह अल्फान्यूमेरिक कोड (जैसे – AZ4524) होता है। जिससे सोने की शुद्धता की पहचान की जा सकती है।
भारत के 7 प्रमुख महानगर शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव रुपयों में
- लखनऊ (Gold Price In Lucknow) 84,630 रुपये
- इंदौर (Gold Rate In Indore) 84,420 रुपये
- मुंबई (Gold Price In Mumbai) 84,420 रुपये
- दिल्ली (Gold Price In Delhi) 84,630 रुपये
- जयपुर (Gold Rate In Jaipur) 84,670 रुपये
- कानपुर (Gold Rate In Kanpur) 84,630 रुपये
- मेरठ (Gold Rate In Meerut) 84,630 रुपये
इस साल 90 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी। वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती और जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं गोल्ड ETF में निवेश भी बढ़ रहा है। इससे भी गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 90 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।