LPG Cylinder Price Update: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपए महंगा: घरेलू सिलेंडर की कीमत बरकरार
पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों की समीक्षा के बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। बीती रात 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 6 रुपए की बढ़ोतरी की गई। इस साल यह पहली बार दाम बढ़े हैं। जबकि जनवरी और फरवरी में कीमतों में कटौती की गई थी।

पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों का रिव्यू करने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 6 रुपए बढ़ाए है। ऐसे में राजस्थान में अब 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 1824.50 रुपए की जगह 1830.50 रुपए में मिलेगा। लेकिन, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में मिलता है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
कंपनियों ने घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में बाजार में घरेलू उपयोग का सिलेंडर 806.50 रुपए में ही मिलेगा। वहीं राज्य सरकार की ओर से बीपीएल और उज्जवला कनेक्शधारियों को रियायती दर पर 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।