Gold Silver Prices Today: सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी: चांदी ₹1.13 लाख और सोना ₹1 लाख के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ को लेकर बनी असमंजस की स्थिति का असर अब कीमती धातुओं की कीमतों पर साफ तौर पर दिख रहा है।

शुक्रवार को चांदी की कीमत में ₹3,500 प्रति किलो की रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। इसके बाद चांदी ₹1,13,500 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, 24 कैरेट सोना ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया।
बाजार में अस्थिरता, निवेशकों का झुकाव फिर से सोने-चांदी की ओर
जयपुर के सर्राफा व्यापारी राजेश्वर शर्मा ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ नीति के एलान के बाद वैश्विक स्तर पर शेयर और कमोडिटी बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है। इसका सीधा असर निवेशकों की रणनीति पर पड़ा है और वे एक बार फिर सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
कीमत क्रॉस चेक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है।