Chief Minister Vishnudev Sai’s visit to Bastar: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा: 356 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर दौरे पर हैं जहां उन्होंने जगदलपुर के वेदमाता गायत्री महाविद्यालय कंगोली में 356 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से 228 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन कार्यों में जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों के विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
सीएम ने महाविद्यालय की स्थापना को अपने लिए सौभाग्य बताया और कहा कि शिक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा, “शिक्षा विकास का मूल मंत्र है और बिना शिक्षा के जीवन अधूरा होता है। अनपढ़ और शिक्षित वर्ग में जमीन और आसमान का फर्क होता है।” कहा कि सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में कई कदम उठाए जा रहे हैं।
जिनमें सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पीमश्री योजना और टेलेंटेड बच्चों के लिए विशेष शिक्षक की नियुक्ति शामिल है। इसके साथ ही हर जिले में नालंदा परिसर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सके।
इस अवसर पर सीएम ने जगदलपुर में महाविद्यालय के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की और विकास कार्यों के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान किया।वहीं मुख्यमंत्री ने नारायणपुर विधानसभा के 13, बस्तर के 20, जगदलपुर के 47 और चित्रकोट के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 188 करोड़ 40 लाख रुपए है। इसके साथ ही, 129 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनकी लागत 168 करोड़ 5 लाख रुपए है