City Council Chairperson Megha Verma held a press conference: नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा ने की प्रेस वार्ता: उपलब्धियां गिनाई, आगामी योजनाओं पर बात की
सवाई माधोपुर नगर परिषद की सभापति मेघा वर्मा ने आज कार्यभार ग्रहण किया। जिसके बाद वे प्रेस वार्ता कर मीडिया से रूबरू हुई।
नगर परिषद सभापति ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने 15 दिन के कार्यकाल में किए कार्यों के बारे में बताया। सभापति वर्मा ने बताया कि उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी वार्डों का दौरा कर सर्वे किया जिसमें मुख्य रूप से सफाई और बिजली की समस्या सामने आई है। सभापति ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा को पत्र लिख कर बजट मांगा है। नगर परिषद में बजट की कमी है। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है।
रोड लाइट के लिए टेंडर जारी बिजली को लेकर सभापति ने कहा कि रोड लाइटों के लिए दस लाख रुपए के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही नगर परिषद क्षेत्र में रोड लाइटों को सही करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ फिर से अभियान चलाया जाएगा जिससे शहर को स्वच्छ बनाया जा सके। शहर को सुंदर बनाने के लिए लोगों से सुझाव भी लिये जा रहे हैं। जिसके बाद शहर की सुंदरता को बढ़ाया जाएगा।